गन्ना घोटाला करने वाली यदु सुगर मिल पर नहीं हुई कार्रवाई

गन्ना घोटाला करने वाली यदु सुगर मिल पर नहीं हुई कार्रवाई

बदायूं जिले के गन्ना किसान यदु सुगर मिल द्वारा खुलेआम लूटे जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने जाँच कर कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए थे, लेकिन विभागीय अफसर मिलीभगत के चलते जाँच लटकाये हुए हैं। गन्ना घोटाले का प्रकरण आज भाजपा के महामंत्री अशोक कटारिया के सामने भी ऊठाया गया।

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने 17 फरवरी को किसानों की समस्यायें सुनते हुए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार श्रीवास्तव को निर्देश दिए थे कि ग्राम गौरामई एवं गन्ना क्रय केंद्र गुलड़िया का लेखपालों द्वारा स्थलीय सत्यापन कराया जाए। उन्होंने कहा था कि जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारी एवं लोगों को किसी भी दशा में छोड़ा न जाए और तत्काल दोषी लोगों पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाये।

डीएम को जिला गन्ना अधिकारी डीके सैनी एवं चीनी मिल के जनरल मैनेजर गन्ना पेराई का प्रतिशत पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये थे। जीएम ने बताया था कि 63 प्रतिशत पेराई हो चुकी है, जब किसानों के पर्चियो की जांच की गई, तो सिर्फ 33 प्रतिशत ही पेराई पाई गई। डीएम ने कहा था कि चीनी मिलों ने 63 प्रतिशत पेराई कर ली है और किसानों का गन्ना 33 प्रतिशत ही सप्लाई हुआ है, जिससे स्पष्ट है कि गन्ना बाहर से आया है, उन्होंने कहा था कि दूसरे जनपद से आने वाले गन्ने पर रोक लगाई जाए और जनपद के किसानों के गन्ने की खरीद की जाए। उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी दिलीप कुमार सैनी को निर्देश दिए थे कि तत्काल जीएम के साथ बैठक कर किसानों की समस्या को हल करें, लेकिन हालात आज भी वैसे ही हैं।

यदु सुगर मिल में माफिया राज बरकरार है। माफियाओं का गन्ना तत्काल लिया जा रहा है एवं किसान आज भी पर्चियों के लिए भटक रहे हैं। माफियागीरी में गन्ना अधिकारी डीके सैनी भी संलिप्त हैं। गन्ना घोटाले का प्रकरण आज भाजपा के महामंत्री अशोक कटारिया के सामने भी उठाया गया। उन्होंने जिले में घपले की बात स्वीकार करते हुए कहा कि वे मंत्री और मुख्यमंत्री को अवगत करायेंगे। यह भी बता दें कि यदु सुगर मिल अवैध तरीके से जमीन हथिया कर डीपी यादव ने स्थापित की थी, जिसका निदेशक डीपी यादव का छोटा बेटा कुनाल यादव है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: गन्ना अधिकारी की मिलीभगत से किसानों को लूट रही है मिल

पढ़ें: गन्ना अधिकारी की शह पर किसानों को लूट रही है यदु सुगर मिल

पढ़ें: माफिया की मिल के विरुद्ध एकजुट हुए गन्ना किसान, रोड जाम

Leave a Reply