समारोह में आवास पाकर सीता के साथ सलमा का भी चेहरा खिल गया

समारोह में आवास पाकर सीता के साथ सलमा का भी चेहरा खिल गया

बदायूं में शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीएल वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता रहे। अतिथियों और अफसरों ने लाभार्थियों को आवासों के स्वीकृति पत्र प्रदान किये। स्वीकृत पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल गये।

भाजपा सरकार की मंशा है कि समाज के प्रत्येक वर्ग को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य मिले। गरीब का धन सीधे उसके खाते में भेजा जाए। कोई भी बिचौलिया जनता का हिस्सा न मारने पाए। व्यक्ति के सिर के ऊपर छत हो, इसीलिए अनेक योजनाओं का संचालन राज्य तथा केन्द्र सरकार द्वारा किया जा रहा है और धन लाभार्थियों के खाते में भेजा रहा है।

शनिवार को गांधी ग्राउंड में शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद, बदायूं के 567, नगर पालिका परिषद बिसौली, नगर पंचायत फैजगंज, नगर पंचायत सैदपुर, नगर पंचायत मुड़िया के 552, नगर पालिका परिषद सहसवान, नगर पंचायत इस्लामनगर एवं नगर पंचायत रुदायन के 567 कुल 1686 स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बीएल वर्मा ने कहा कि पहले अनेकों योजनाओं के नाम पर मनमानी होती थी। बिचौलिए गरीब जनता का हक़ मार लिया करते थे लेकिन, अब ऐसा नहीं है। भू-माफियाओं से कब्जे मुक्त कराने का काम जारी है। सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि यह गरीब तबके की सरकार है, सरकार की इच्छा है कि प्रत्येक गरीब को उसका हक समय से मिले और व्यक्ति छत विहीन न रहे। मुख्यमंत्री का सपना है कि गरीब व्यक्ति का बच्चा भी काॅन्वेंट स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करे। उन्होंने सांसद धर्मेन्द्र यादव और निवर्तमान विधायक आबिद रजा पर तीखा हमला भी किया।

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक व्यक्ति को रोटी, कपड़ा और मकान मिले। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्ति किसी बिचौलिए के चक्कर में न फंसे, यदि व्यक्ति पात्रता की श्रेणी में आता है तो, उसको योजनाओं का लाभ अवश्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी का नाम लाभार्थी सूची में नहीं बढ़वा सकता है, इसलिए ऐसे लोगों से दूर रहें और यदि कोई अन्य समस्या हो तो, उनके मोबाइल नम्बर पर ज़रूर अवगत कराएं। सरकार की नीति साफ है कि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए।

अन्त में परियोजना अधिकारी डूडा बीबी सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आराम से अपना घर बनवाइए। सरकार गरीब व्यक्ति के सपनों का साकार करने में निरंतर प्रयासरत है। इस अवसर पर नगर पालिकाध्यक्ष दीपमाला गोयल, मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव, एलडीएम श्याम पासवान, विश्वजीत गुप्ता, अशोक भारती सहित भारतीय जनता पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं अधिकारी मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply