400 से ज्यादा लोग फूड प्वाजिनिंग के शिकार, मरीजों से मिले विधायक

400 से ज्यादा लोग फूड प्वाजिनिंग के शिकार, मरीजों से मिले विधायक

बदायूं जिले में राम कथा के बाद दावत खाने से 400 से ज्यादा लोग फूड प्वाजिनिंग के शिकार हो गये हैं, जिनमें 15 लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मरीज इधर-उधर चीखते नजर आये। क्षेत्रीय विधायक ने अस्पताल पहुंच कर मरीजों का हाल जाना और डॉक्टर को बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए।

सहसवान विधान सभा क्षेत्र के थाना उघैती क्षेत्र में स्थित गाँव दियोहरी अमृतपुर में एक व्यक्ति द्वारा राम कथा का आयोजन किया गया था, जिसके बाद दावत हुई। दावत खाने से गाँव के 400 से ज्यादा महिला-पुरुष और बच्चे बीमार हो गये। पेट दर्द और उल्टियों की शिकायत होने पर लोग डॉक्टर के पास पहुंचे तो, ज्ञात हुआ कि वे फूड प्वाजिनिंग के शिकार हैं। 15 लोगों की हालत ज्यादा खराब होने लगी तो, उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं के बीच मरीज पहुंचे तो, किसी तरह उनका उपचार शुरू कर दिया गया। हालाँकि काफी देर तक मरीज इमरजेंसी वार्ड के बाहर चबूतरे पर पड़े कराहते रहे। घटना की सूचना मिलते ही सपा विधायक व पूर्व राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव जिला अस्पताल पहुंच गये, उन्होंने मरीजों का हाल-चाल जानने के बाद डॉक्टर को बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply