एसएसपी चुस्त, पुलिस दुरुस्त, बदमाश जेल में, अथवा भूमिगत

एसएसपी चुस्त, पुलिस दुरुस्त, बदमाश जेल में, अथवा भूमिगत

बदायूं जिले के तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पुलिस विभाग के हर क्षेत्र को टाइगर जैसी गति देने में जुटे हुए हैं। एसएसपी सिर्फ आदेश-निर्देश नहीं दे रहे, वे मौके पर जाकर कमियों को स्वयं देख रहे हैं और सुधारने को लेकर कड़ी चेतावनी दे रहे हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम जिले भर में दिखने लगे हैं। पुलिस अपराधियों पर बाज की तरह टूट पड़ी है और खोज-खोज कर अपराधियों को जेल भेज रही है।

एसएसपी ने आज नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया, उन्होंने वायरलेस रूम देखा, टेलीफोन चेक किया, जिसमें कई कमियां पाई गईं, उन्होंने तत्काल सुधार करवाने का निर्देश दिया, इसके बाद वे महिला थाने पहुंच गये। महिला थानाध्यक्ष शर्मिला शर्मा उपस्थित मिलीं। एसएसपी ने थाना परिसर का भ्रमण किया तथा मैस व महिला बैरिक का निरीक्षण किया गया। साफ-सफाई से एसएसपी असंतुष्ट दिखे, उन्होंने महिला थानाध्याक्ष को सुधार करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने अभिलेखों के रख-रखाव को लेकर निर्देश देते हुए चेतावनी दी कि अगली बार कमियां पाई गईं तो, कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

तेजतर्रार एसएसपी की कार्यप्रणाली से जिले भर की पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है। पुलिस अपराधियों पर निरंतर शिकंजा कस रही है। सदर कोतवाली पुलिस ने शातिर अभियुक्त अर्जुन पुत्र गोल्डी साहू निवासी फकीरी सराय को 315 बोर के तमंचा व 3 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। थाना उघैती पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या- 87/18 धारा- 379 आईपीसी के अंतर्गत हरि सिंह उर्फ गुल्ला पुत्र विष्णु, रानू पुत्र भिखारी यादव निवासीगण भुढ़िया से 1 बैटरी तथा 50 रुपये बरामद कर किये हैं, साथ ही धारा 380/411 आईपीसी की बढ़ोत्तरी करते हुए दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से दोनों जेल भेज दिए गये।

जरीफनगर थाना पुलिस ने वारंटी राजवीर पुत्र पहलवान निवासी मालपुर ततेरा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना मूसाझाग क्षेत्र में जमीन बंटवारे में झगड़ा होने की सूचना पर पीआरवी- 1295 द्वारा रिषीपाल पुत्र प्रेमपाल, प्रेमपाल पुत्र सियाराम निवासीगण घुमरईया को गिरफ्तार कर थाने पहुँचा दिया गया। थाना पुलिस ने दोनों व्यक्तियों का चालान धारा- 151 सीआरपीसी के अंतर्गत कर दिया।

बिल्सी थाना पुलिस ने पांच सौ रूपये के इनामी तनवीर पुत्र सरवर निवासी ग्राम भीकमपुर एवं हाल निवासी टिम्बरपुर थाना सोरों जनपद कासगंज गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, यह थाना सिविल लाइन में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या- 193/17 धारा 302 आईपीसी में वांछित था। बैंक आँफ बड़ौदा से फर्जी कागजातों के द्वारा ऋण लेने वाले अशोक कुमार पुत्र कल्लू निवासी कटैया केसर थाना मुजरिया को गिरफ्तार किया है, इसके विरुद्ध धारा- 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की जा चुकी है एवं इस पर 2000 रुपये का ईनाम घोषित था, इसी तरह थाना उसावां पुलिस द्वारा केहरी पुत्र हरवीर सिंह निवासी खिता नगला को चैकिंग के दौरान चोरी की बाइक संख्या- यूपी- 24 जे 2941 के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply