सपा नेताओं की गणेश परिक्रमा करने वालों के सपने हुए तार-तार

बदायूं जिले की समाजवादी पार्टी में गणेश परिक्रमा कर के नेता बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बुरी खबर है। प्रकोष्ठों के अध्यक्ष नहीं बदले जायेंगे। हाईकमान ने तीनों जिलाध्यक्षों को नई सक्रिय कार्यकारिणी गठित करने का निर्देश दे दिया है। तीनों जिलाध्यक्षों ने तत्काल प्रभाव से जिला, विधान सभा क्षेत्र व ब्लॉक कार्यकारिणी भंग कर दी हैं।

समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष चौधरी नरोत्तम सिंह, समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष राजू सिंह यादव और मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी को हाईकमान ने निर्देश दिया है कि वे नवीन कार्यकारिणी गठित कर तत्काल प्रदेश मुख्यालय को अवगत करायें, तीनों जिलाध्यक्षों ने जिला, विधान सभा क्षेत्र व ब्लॉक कार्यकारिणी भंग कर दी हैं, अब तीनों जिलाध्यक्ष सक्रिय और कर्मठ कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनायेंगे और जो निष्क्रिय रहे हैं, उन्हें कोई दायित्व नहीं देंगे।

बता दें कि छात्र सभा और यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष बदलने की चर्चायें लंबे समय से चल रही थीं, कई युवा नेताओं की गणेश परिक्रमा कर जिलाध्यक्ष का दायित्व झटकने के प्रयास में जुटे हुए थे लेकिन, हाईकमान ने गणेश परिक्रमा करने वालों के सपने तार-तार कर दिए हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply