किसानों को लागात, उपकरण और मेहनत के अनुसार दो मूल्य

किसानों को लागात, उपकरण और मेहनत के अनुसार दो मूल्य

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने अपने आवास पर सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुना और फिर विभिन्न अफसरों से बात कर पीड़ितों के साथ न्याय करने के निर्देश दिए। सांसद काफिले के साथ शेखूपुर स्थित चीनी मिल पहुंचे, जहाँ समाजवादी पार्टी द्वारा दिए गये धरने का उन्होंने नेतृत्व किया।

सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा ने चीनी मिल के भुगतान का बड़ा मुद्दा चुनाव में बनाया था और लोगों को भरोसा दिलाया था कि उनकी सरकार बनते ही 15 दिन के अंदर भुगतान कराया जायेगा लेकिन, भाजपा सरकार को 16 महीने बीत चुके हैं पर, 15 हजार करोड़ रुपया गन्ना किसानों का अभी तक बकाया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में शाहजहाँपुर में मोदी जी ने रैली कर किसानों के कल्याण की बात की लेकिन, जिस समर्थन मूल्य की मांग थी, वह नहीं दिया जा रहा है, किसान की लागात, उपकरणों की कीमत और परिवार की मेहनत को समर्थन मूल्य में शामिल नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों के साथ चीनी मिल के कर्मचारी भी संकट में है, इनकी बात नहीं सुनी गई तो, कर्मचारी भी बड़ा कदम उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि गेहूं के किसानों को भी ठगा गया है। उन्होंने कहा कि बदायूं में किसानों के आत्म हत्या करने की बात नहीं सुनी गई थी लेकिन, गाँव बर्खिन में मात्र 48 हजार रूपये के लिए किसान ने जान दे दी।

समाजवादी पार्टी के आह्वान पर दिए गये धरने में जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने किसानों के पक्ष में आवाज बुलंद की, वहीं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी सरकार बताया, उन्होंने कहा कि किसानों की दुआयें सपा के साथ हैं और बददुआयें भाजपा के साथ।

धरना में पूर्व विधायक मुस्लिम खान, गुलफाम सिंह यादव, ओमवीर सिंह यादव, बलवीर सिंह यादव, देवेन्द्र सिंह यादव, हिमांशु यादव, अवनीश यादव, दुर्वेश यादव, स्वाले चौधरी, विपिन यादव, नीरज सिंह, तहजीब बाबू और प्रभात अग्रवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply