सहसवान के एनआरआई शौहर ने बर्बाद कर दी दिल्ली की नसरीन की जिंदगी

सहसवान के एनआरआई शौहर ने बर्बाद कर दी दिल्ली की नसरीन की जिंदगी

बदायूं जिले का एक युवक अमेरिका में बस गया है। पहले एक नर्स से निकाह किया, फिर एक दिल्ली की युवती से निकाह किया, जिसका हर तरह से शोषण किया। शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण के बाद छोड़ दिया और अब तलाक देने का प्रयास कर रहा है। पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।

दिल्ली के यमुना बिहार क्षेत्र की निवासी नसरीन फातिमा का सहसवान के मोहल्ला चौधरी सराय निवासी फहीम इशरत से 1 जनवरी 1994 को निकाह हुआ था, इससे पहले फहीम वर्ष- 1991 में गुन्नौर की एक नर्स से निकाह कर चुका है, जिसे धोखा भी दे चुका है। नसरीन फातिमा का कहना है कि निकाह के बाद ही दहेज की मांग को लेकर शौहर पीटता था।

शौहर के साथ पीड़िता भी अमेरिका चली गई, जहाँ वह कैटरिंग का काम करवाता था, जिसके लिए मुंह में कपड़ा ठूंस कर बेरहमी से पीटता था। लगातार हुई पिटाई से पीड़िता के पैर कमजोर हो गये। खाना बनवा कर भारतीयों और पाकिस्तानियों को टिफिन बंटवाता था और बेरहमी से पीटते हुए रेस्टोरेंट खोलने को दहेज में रुपयों की मांग करता था। मारपीट के बारे में पीड़िता ने भाई को बताया तो, उसने दहेज की मांग पूरी की। भाई ने शौहर को 25 लाख रूपये दिए, जिसकी रसीद भी है।

दहेज में मोटी रकम ऐंठते ही शौहर किनारा कर गया। पीड़िता भारत आ गई तो, यहाँ उसने 1 फरवरी 2018 को डीएनडी फ्लाई ओवर से जान से मारने का प्रयास किया। रिश्ता खत्म होने पर वह 8 मई 2019 को सोने और डायमंड के गहने और ड्राइविंग लाइसेंस वापस लेने सहसवान आई तो, उसे जेठ, ननद और बहनोई आदि ने पीटा, जिसकी उसने कोतवाली में शिकायत भी की।

पीड़िता का कहना है कि शौहर का बहनोई बड़ा अपराधी है, जो उसके साथ कुछ भी कर सकता है, वह अपनी पत्नी को तलाक दे चुका है, जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़िता ने एसएसपी से मुकदमा दर्ज करा कर कार्रवाई कराने एवं सहसवान स्थित मायके में उसके हिस्से पर कब्जा दिलाने की मांग की है। पीड़िता के दो बेटियां भी हैं, जिनमें बड़ी बेटी अमेरिका में ही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply