पथराव कांड में 16 नामजद करते हुए 50-60 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

बदायूं जिले के सहसवान कांड में पुलिस को भाजपा नेताओं की मदद से रविवार को सफलता मिल पाई। परिजनों ने मृतका की कछला गंगा तट पर अंत्येष्टि कर दी, वहीं पुलिस ने 16 को नामजद करते हुए 40-50 बवालियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पढ़ें: पथराव में एसडीएम और सीओ की गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त, सिपाही घायल

उल्लेखनीय है कि सहसवान के मोहल्ला शहवाजपुर निवासी विधवा अंगूरी देवी की शुक्रवार को कछला मार्ग पर हादसे में मौत हो गई थी। परिजनों की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शनिवार को शव लेकर पहुंचे तो, शव सड़क पर रख कर परिजनों ने त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस-प्रशासन के अफसर जाम खुलवाने पहुंचे तो, आक्रोशित भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव में सीओ और एसडीएम की गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त हो गई थीं एवं राजवीर नाम के सिपाही के पत्थर लगने से गहरी चोट आई थी।

घटना के बाद आस-पास के थानों की पुलिस, पीएसी और सभी सीओ मौके पर तैनात कर दिए थे। एडीएम (प्रशासन) और एएसपी (ग्रामीण) स्वयं भी पहुंच गये थे। शांति व्यवस्था तो कायम हो गई थी लेकिन, परिजन अंत्येष्टि करने को तैयार नहीं थे। परिजनों की मांग थी कि हत्या के मुकदमे में तत्काल कार्रवाई हो एवं उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज न किया जाये।

पुलिस-प्रशासन के अफसरों और भाजपा नेताओं के समझाने पर रविवार दोपहर तक सहमति बन पाई। परिजन शव कछला गंगा तट पर ले गये, जहाँ अंत्येष्टि कर दी गई, वहीं पुलिस ने शनिवार को हुए बवाल में यादराम, बंटी, नन्हें, छवि, वीरेश, महेंद्र, चाहत, जीतू, मुकेश, अरविंद, गोवर्धन, शेर खान, हरिद्वारी, चोब सिंह, आशु और मनोज को नामजद करते हुए 40-50 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply