शिक्षा मित्रों की दबंगई के चलते कई दिनों से बंद है शिक्षण कार्य

बदायूं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था भी ध्वस्त हो चुकी है। कुछेक शिक्षा मित्र शिक्षा विभाग के लिए शिक्षा शत्रु साबित हो रहे हैं। लापरवाह शिक्षा मित्र संगठन के बल पर शिक्षकों को अपमानित कर रहे हैं। कुछेक महिला शिक्षा मित्र महिला होने का भी दुरूपयोग करती नजर आ रही हैं लेकिन, जानकारी के बावजूद प्रशासन कुछ नहीं कर पा रहा है।

ताजा प्रकरण इस्लामनगर विकास खंड क्षेत्र के गाँव जखौरा जौहरपुर का है, यहाँ तैनात शिक्षा मित्रों के कारण शिक्षण कार्य पूरी तरह बंद हो गया है। प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार शर्मा ने खंड विकास अधिकारी को पत्र लिख कर कार्रवाई कराने की गुहार लगाई है। पत्र में कहा गया है कि 4 अगस्त को उनसे पहले आकर एक शिक्षा मित्र ने उनकी अनुपस्थिति लगा दी लेकिन, वे कुछ कहने की जगह शिक्षण कार्य करने लगे। 9:15 मिनट तक दूसरी शिक्षा मित्र नहीं आई तो, उन्होंने उसकी अनुपस्थिति दर्ज कर दी लेकिन, वह 9: 20 पर आ गई और अनुपस्थिति देख कर गालियाँ देने लगी।

इस बीच आस-पास के लगभग 40 शिक्षा मित्र आ गये और सभी मिल कर अभद्रता करने लगे। शोर सुन कर कुछ ग्रामीण आकर जानकारी करने लगे तो, महिला शिक्षा मित्र शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाने लगी। पीड़ित किसी तरह ताला लगा कर भाग गया लेकिन, अगले दिन जाकर देखा तो, स्कूल से जरूरी रिकॉर्ड गायब था। एक चाबी शिक्षा मित्र के पास रहती है, जो रिकॉर्ड निकाल ले गई।

उक्त घटना क्रम से ग्रामीण भी आक्रोशित हैं, ग्रामीणों की मांग है कि दबंग शिक्षा मित्र प्रभारी प्रधानाध्यापक से सार्वनिक रूप से माफी मांगें, अथवा दोनों को यहाँ से हटाया जाये, इसीलिए ग्रामीणों ने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। कई दिनों से शिक्षण कार्य नहीं हो रहा है पर, प्रशासन कोई कार्रवाई और पहल करने को तैयार नहीं है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply