पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे डॉ. हाकिम सिंह पर भीड़ का हमला, पुलिस ने बचाये

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे डॉ. हाकिम सिंह पर भीड़ का हमला, पुलिस ने बचाये

बदायूं में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर और उसके स्टाफ पर विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगा है, इसी प्रकरण में जिला महिला अस्पताल के डॉक्टर पर हमला हो गया। भीड़ ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट दिया। डॉक्टर को भीड़ से पुलिस ने बमुश्किल बचाया। पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पढ़ें: डॉ. बीआर गुप्ता के रामा अस्पताल में मार दी पूजा उपाध्याय, हंगामा

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित डॉ. बीआर गुप्ता के रामा अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर में डीएम रोड पर रहने वाली पूजा पत्नी वीरेन्द्र उपाध्याय को पित्त की थैली में पथरी को लेकर भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान पूजा को नशे का इंजेक्शन लगाया गया, जिसके बाद पूजा की हालत बिगड़ गई। अस्पताल के कर्मचारी पूजा को बरेली लेकर दौड़ भाग गये लेकिन, पूजा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

परिजनों ने पूजा को नशे की ओवर डोज देने का आरोप लगाते हुए अस्पताल के गेट पर शव रखकर प्रदर्शन किया, जिसके बाद थानाध्यक्ष और सीओ सिटी मौके पर पहुंच गए। सीओ सिटी ने तहरीर लेकर मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बताते हैं कि पोस्टमार्टम हाउस पर जिला महिला अस्पताल के डॉ. हाकिम सिंह पहुंच गये, जिन पर भीड़ ने हमला कर दिया। हाकिम सिंह को बेरहमी से पीटा गया।

पुलिस हाकिम सिंह को किसी तरह बचा कर थाने ले गई। हाकिम सिंह ने बताया कि वे पोस्टमार्टम हाउस पर किसी परिचित से मिलने गये थे, उन पर निरर्थक हमला किया गया। हमले के दौरान उनकी सोने की चेन लूट ली गई। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। हाकिम सिंह का पोस्टमार्टम हाउस पर जाना संदिग्ध माना जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply