नार्कोटिक्स और एसटीएफ ने बरामद किया साढ़े तीन टन पोस्त

नार्कोटिक्स और एसटीएफ ने बरामद किया साढ़े तीन टन पोस्त

बदायूं जिले में छापामारी करने आई नार्कोटिक्स विभाग और एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है। आशंका के अनुरूप ही कई टन अवैध पोस्त बरामद हुआ है। कड़ी सुरक्षा के बीच अवैध पोस्त की तुलाई चल रही है, जिससे अनुमान ही लगाया जा रहा है। बड़े स्तर पर हो रहे अवैध धंधे का खुलासा होने से क्षेत्र के लोग स्तब्ध हैं।

बदायूं जिले के ककराला, वजीरगंज, सैदपुर और ओरछी क्षेत्र में डोडा के गोदाम हैं, इन पर हमेशा अंगुली उठती रही है, कार्रवाई भी होती रहती है लेकिन, माफियाओं की पहुंच और कानूनी दांव-पेंच के चलते माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई नहीं हो पाती है लेकिन, जिले के कई गोदाम सील हैं पर, माफिया उनमें एक और द्वार बना कर धंधा करते रहते हैं।

बताते हैं कि कस्बा सैदपुर में स्थित सील गोदाम में अवैध धंधा चल रहा था, जिसकी भनक नार्कोटिक्स विभाग और एसटीएफ को लग गई तो, टीम यहाँ छापामारी करने आ गई। बताते हैं कि पुराना प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है, जिससे टीम को गोदाम में घुसने में समस्या आई, जिसके बाद टीम ने डीएम से विशेष अनुमति मांगी।

विधिवत अनुमति मिलने के बाद स्थानीय आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस की मदद से नार्कोटिक्स विभाग और एसटीएफ की टीम ने छापा मारा। हालात देख कर टीम दंग रह गई, क्योंकि सील गोदाम में पिछले द्वार से कारोबार चल रहा था। बताया जा रहा है कि टीम ने साढ़े तीन टन अवैध पोस्त बरामद किया है। कड़ी सुरक्षा के बीच मौके पर पोस्त की तुलाई जारी है, जिससे पूरी और सटीक जानकारी सुबह तक हो पायेगी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply