बेटे को हिरासत में लेने पर पिता की मौत, आरोपी पुलिस कर्मी निलंबित

बेटे को हिरासत में लेने पर पिता की मौत, आरोपी पुलिस कर्मी निलंबित

बदायूं जिले में पुलिस पर गंभीर आरोप लगा है। एक वृद्ध की मौत हो गई है, जिसका आरोप पुलिस पर लगाया जा रहा है। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस वृद्ध के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटी हुई है। वृद्ध की मौत को लेकर लोग आक्रोशित नजर आ रहे हैं।

घटना बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गाँव संग्रामपुर की है। बताते हैं कि संग्रामपुर सहित आस-पास के कई गांवों के सैकड़ों लोग हवाला कारोबार से जुड़े हुए हैं। पुलिस तमाम युवाओं को हिरासत में लेती रहती है और आर्थिक दोहन कर छोड़ती रहती है। पुलिस के हिरासत में लेकर छोड़ने की यहाँ असंख्य घटनायें हैं। बताते हैं कि बुधवार शाम को लगभग साढ़े पांच बजे हरदासपुर फाटक पर एक एक्सीडेंट होने की सूचना पर चौकी इंचार्ज सुनील कुमार, उप-निरीक्षक अजीत सिंह, सिपाही राजपाल के साथ गए थे। गांव संग्रामपुर का निवासी हवाला कारोबार का आरोपी शारिक वांछित है, इस दौरान पुलिस को किसी ने अपने खेत पर जुताई कर रहे संग्रामपुर निवासी अकबर नबी पुत्र मशकूर को भी हवाला कारोबारी बता दिया।

पुलिस ने तथ्यों को जांचे-परखे बिना खेत पर पहुंच कर अकबर को हिरासत में ले लिया और पुलिस उसे चौकी ले जाने लगी तभी, वृद्ध पिता मशकूर ने पुलिस से कारण जानना चाहा और इस तरह बेटे को हिरासत में लेने का विरोध किया, इस पर आरोप है कि पुलिस ने मशकूर को धक्का दे दिया, जिससे वृद्ध गिर गया और फिर पुलिस ने वृद्ध को डंडा मारा, जिसके बाद वृद्ध की मौत हो गई।

वृद्ध की मौत होते ही कोहराम मचा गया। भीड़ घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ी तो, पुलिस खिसक गई। हंगामा बढ़ने पर कोतवाल और सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस मारपीट और धक्का देने से मना कर रही है लेकिन, अकबर की तहरीर पर वृद्ध के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की जा रही है, साथ ही आरोपी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply