सांसद के सामने पुलिस की लापरवाही उजागर, सपा दिलायेगी न्याय

सांसद के सामने पुलिस की लापरवाही उजागर, सपा दिलायेगी न्याय

बदायूं लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मेन्द्र यादव की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा टीम गठित की गई थी। टीम मूसाझाग थाना क्षेत्र में पहुंची, जहाँ यौन उत्पीड़न की शिकार आत्महत्या करने वाली नाबालिग के परिवार से टीम ने मुलाकात की और घटना के संबंध में विस्तार से चर्चा की। सांसद ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि आज इस घटना को 10 दिन पूरे हो चुके हैं तथा कार्रवाही के नाम पर पुलिस लगातार लापरवाही बरत रही है, पीड़ित परिवार पर लगातार समझौते का दबाव बनाया जा रहा था व समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी, जिसके बाद पीड़ित परिवार गांव छोड़ने को मजबूर हो गया लेकिन, प्रधान और अन्य समाजसेवियों के आश्वासन पर पलायन नहीं किया वरना, यह परिवार यहाँ मिलता भी नहीं लेकिन, धमकी देने वालों के विरुद्ध अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि बेटी का अपहरण किया गया, जिसके बाद यौन उत्पीड़न किया गया लेकिन, अपहरण की धारा मुकदमा में है ही नहीं, साथ ही कहा कि पुलिस की भूमिका निंदनीय रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के हालात खराब हैं। सांसद ने कहा कि दुःख की घड़ी में समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है तथा जब तक इन्हें न्याय नहीं मिल जाता है तब तक, समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिपोर्ट भेजी जायेगी।

इस मौके पर संभल से विधायक नबाव इकवाल महमूद, सहसवान से विधायक ओमकार सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य, जिला महासचिव सुरेश पाल सिह चौहान, अवनीश यादव, प्रेमपाल सिंह, अशोक यादव, ओमवीर सिंह, राहिल खां, रहीस अहमद, दीप सिंह, रामू यादव, मोतशाम सिद्दीकी और राकेश सिंह सहित तमाम लोग व कार्यकर्ता साथ रहे। यह भी बता दें कि इसी तरह की वारदात पड़ोसी जनपद शाहजहाँपुर में भी हुई थी लेकिन, अफसरों ने दोषियों पुलिस कर्मियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई कर दी, यहाँ कार्रवाई न करने से स्पष्ट है कि जिले में कानून व्यवस्था और न्याय से ऊपर निजी स्वार्थ रखे जा रहे हैं।

इसके अलावा सांसद सहसवान में दीवार गिरने से हुई तीन लोगों की मौत के हादसे में दुःख व्यक्त करने पहुंचे, मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की, श्रीकृष्णा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेश्वर सिंह के आकस्मिक निधन पर कॉलेज प्रांगण में आयोजित शोक सभा में भी सांसद शामिल हुए और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply