किराये की दुकान में हुए घपले की जांच को तेजतर्रार डीएम ने गठित की कमेटी

किराये की दुकान में हुए घपले की जांच को तेजतर्रार डीएम ने गठित की कमेटी

बदायूं के तेजतर्रार जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने नगर पालिका परिषद में हो रहे खेल को लेकर कमेटी गठित कर दी है। 80 लाख रूपये में पालिका की दुकान खरीद कर ढाई करोड़ रूपये में बेचने के प्रकरण का खुलासा गौतम संदेश ने किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद सभासद भी सामने आ गये हैं। सभासदों ने प्रकरण की शिकायत की है।

पढ़ें: 80 लाख में खरीद कर ढाई करोड़ में बेच दी पालिका की दुकान, अफसर मौन

उल्लेखनीय है कि नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला कारमेकलगंज में एक व्यक्ति को पालिका द्वारा दुकान किराये पर दी गई थी। नगर पालिका की किराये की दुकान युवक ने एक गैंग को 80 लाख रूपये में दुकान बेच दी। गैंग ने दुकान को कई हिस्सों में अवैध तरीके से बाँट दिया और दुकानों को ढाई करोड़ रूपये में बेच दिया, जबकि नियमानुसार ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि किराये की दुकान पर किरायेदार का मालिकाना हक नहीं होता।

उक्त प्रकरण का गौतम संदेश ने खुलासा किया तो, हड़कंप मच गया। तेजतर्रार जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) की अध्यक्षता में एसडीएम सदर को सदस्य बनाते हुए कमेटी गठित कर दी है, जो जाँच कर जिलाधिकारी को आख्या देगी, जिसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी।

उधर गौतम संदेश की खबर पढ़ने के बाद सभासद गिरीश कुमार मौर्य और सभासद मुकेश कुमार साहू ने उक्त प्रकरण की मुख्यमंत्री, नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी को पत्र भेज कर शिकायत की है। सभासदों ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कराने की मांग की है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply