हटाये जायेंगे अवैध यूनिपोल और होर्डिंग्स, टैक्स नहीं देते दबंग व्यवसाई

हटाये जायेंगे अवैध यूनिपोल और होर्डिंग्स, टैक्स नहीं देते दबंग व्यवसाई

बदायूं शहर में यूनिपोल और होर्डिंग्स लगा कर विज्ञापन का व्यवसाय करने वाले दबंगई दिखा रहे हैं। ठेकेदार के प्रतिनिधि टैक्स लेने जाते हैं तो, दबंग व्यवसाई उन्हें धमका कर उल्टा लौटा देते हैं, साथ ही फर्जी मुकदमा दर्ज करा कर जेल भिजवाने की धमकी देते हैं। प्रकरण को लेकर जाँच की जा रही है, जिसके बाद कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

बदायूं शहर में विज्ञापन व्यवसाईयों से टैक्स वसूलने का ठेका रामनाथ के पास है। रामनाथ का आरोप है कि अनुपम वार्ष्णेय “जिम्मी”, अमित वार्ष्णेय, अनुराग शर्मा और सौरभ कुमार यूनिपोल और होडिंग्स लगा कर विज्ञापन का व्यवसाय करते हैं लेकिन, टैक्स जमा नहीं करते। ठेकेदार का आरोप है कि उसके प्रतिनिधि टैक्स लेने जाते हैं तो, उक्त दबंग लोग धमकाते हैं और फर्जी मुकदमा दर्ज करा कर जेल भिजवाने को कहते हैं, जिससे राजस्व वसूली में अड़चनें आ रही हैं।

इसके अलावा उक्त लोग विज्ञापन दाता से निर्धारित दरों से अधिक रूपये वसूल रहे हैं, जिससे ठेकेदार और पालिका की छवि खराब हो रही है। ठेकेदार की शिकायत पर ईओ ने जाँच शुरू कर दी है। आरोप सही पाये गये तो, टैक्स न देने वालों के यूनिपोल और होर्डिंग्स पालिका उखाड़ देगी, साथ ही अन्य कार्रवाई भी की जायेगी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply