जयंती पर भी नहीं हुई सफाई, बिजली विभाग में हुआ तिरंगे का अपमान

बदायूं जिले में राष्ट्रपिता मोहनदास कर्मचन्द गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कलेक्ट्रेट सहित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। महात्मा गांधी के द्वारा बताए गए सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलने का निर्णय लिया गया, वहीं नगर पालिका परिषद की गंदगी व बिजली विभाग में तिरंगे का अपमान दिन भर चर्चा का विषय बना रहा।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने प्रातः आठ बजे ध्वजारोहण करने के पश्चात राष्ट्रपिता मोहनदास कर्मचन्द गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री के विचारों की चर्चा करते हुए डीएम ने कहा कि सभी लोग साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें, अपने-अपने कार्यालयों की साफ-सफाई एक बार फिर से अच्छे ढंग से कर लें एवं अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनायें।

ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में 2 अक्टूबर महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, अनीता धमीजा, प्रधानाचार्य एनसी पाठक एवं उप-प्रधानाचार्य परशुराम मिश्रा के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण कर एवं महात्मा गाँधी, लाल बहादुर शास्त्री व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

उझानी के देवनागरी इंटर कॉलेज में जयंती के अवसर पर हुए समारोह के मुख्य अतिथि दर्जा राज्यमंत्री वीएल वर्मा रहे, उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती की वंदना से हुई, जिसके बाद छात्राओं द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति दी गई, इस अवसर पर प्रबन्धिका प्रोमिला शर्मा, प्रधानाचार्य राम मोहन शर्मा, निशांत गुप्ता, ओमेन्द्र सिंह, देवन्द्र साहू, आंचल शर्मा, शिवि शर्मा, शिखा मिश्रा, गिर्राज कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे, इसके अलावा शिक्षित युवा वर्ग ने मिठाई व फल बांटे।

उधर नगर पालिका परिषद में जयंती के अवसर पर भी सफाई नहीं की गई, जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे रहे। शहर के लोग यहाँ तक कहने लगे हैं कि जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन जिले भर में हो रहा है लेकिन, नगर पालिका परिषद में कोई नहीं सुनता, इसी तरह बिजली विभाग में अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर तिरंगा रेलिंग में ही उलझा कर फहरा दिया गया, जो दिन भर चर्चा का विषय बना रहा पर, देर शाम तक तिरंगे का अपमान करने वालों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply