चर्चा का विषय बन गया है वायरल वीडियो, जितेन्द्र यादव का भी जिक्र है

चर्चा का विषय बन गया है वायरल वीडियो, जितेन्द्र यादव का भी जिक्र है

बदायूं शहर में तेजी से वायरल हो रहा एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में चित्र स्पष्ट नहीं हैं लेकिन, आवाजें आ रही हैं, जिससे लग रहा है कि कुछ लोग मिल कर किसी को धमका रहे हैं। वीडियो में एक महिला की भी आवाज है, जिसे पहचानने वाले स्तब्ध नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो में एक युवक खुल कर दबंगई दिखाता सुनाई दे रहा है, वह घर से किसी को उठवाने की बात कर रहा है। 24 घंटे में उठवाने की धमकी दे रहा है। यह भी कह रहा है कि यह आखिरी गलती है वरना, पहचान नहीं पाओगे, इसी बीच एक महिला की आवाज आती है, जो पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव के नाम का उल्लेख कर रही है और फिर कहती है कि उसे उसके पास भेज देना। उसका कोई आदमी नहीं बोलेगा, उसकी 55 साल की उम्र है, वह गिरा-गिरा कर मारेगी। भाषा से लग रहा है कि कोई गैंग है, जिसकी लीडर कोई महिला है।

वायरल वीडियो के बारे में पता लगाने का प्रयास किया तो, बताया गया कि उक्त वीडियो आवास विकास कॉलोनी का है, यहाँ के एक व्यक्ति ने एक नेत्री के बेटे को ठेका दिलाने के लिए कई महीने पहले मोटी रकम दी थी, उसे न ठेका मिला और न ही रकम वापस मिल रही थी, वह रूपये वापस करने को बात करने का प्रयास करता तो, माँ-बेटे उससे बात तक करने को तैयार नहीं थे।

बताते हैं कि युवक ने यह सोच कर किसी से उधार लेकर रूपये दिए थे कि ठेका मिलने के बाद उसे घर-परिवार चलाने लायक आमदनी हो जायेगी लेकिन, उसका उधार का मूल धन ही डूबने लगा तो, वह परेशान हो उठा, वह नेत्री को फोन करने लगा तो, नेत्री का पीआरओ उसकी बात ही नहीं कराता था। दो दिन पहले भी उसने फोन मिलाया और बात न कराने पर गालियाँ दे दीं, जिसके बाद माँ-बेटे दो-तीन गाड़ियों में भर कर उसके घर पर आ गये।

सत्ता के नशे में चूर माँ-बेटे ने रात के 11 बजे उसके घर पर जमकर बवाल किया। जिसने रूपये दिए थे, वह घर पर नहीं था वरना, बड़ी वारदात हो जाती, उसके परिजनों ने सत्ता के नशे में चूर माँ-बेटे से माफी मांग ली, जिसके बाद भी माँ-बेटे बदमाशों की तरह धमकाते रहे और यह कह कर चले गये कि उसे उनके पास भेज देना।

उक्त घटना का किसी ने वीडियो बना लिया। रात के अँधेरे में चित्र नहीं आये पर, आवाजें आ रही हैं, जो कहानी समझने में मददगार साबित हो रही हैं। वीडियो शहर में वायरल हो गया है। वीडियो में आ रही आवाजों को कुछ लोग पहचान भी रहे हैं, जिससे लोग स्तब्ध नजर आ रहे हैं लेकिन, सत्ता की दहशत के चलते वीडियो में बोल रहे लोगों के नाम बताने को कोई तैयार नहीं है। पीड़ित पक्ष ने भी डर के चलते कोई शिकायत नहीं की है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply