भाजपा के गढ़ में मतदान के बहिष्कार पर भाजपा नेताओं में हड़कंप

बदायूं शहर के हालात बेहद खराब हैं, जिसका अहसास भाजपाईयों को अब चुनाव में हो रहा है। भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले मोहल्लों में सर्वाधिक विरोध जताया जा रहा है। एक जगह तो मतदान का बहिष्कार करने तक की घोषणा कर दी गई है।

शहर में सफाई और पेयजल के साथ अन्य तमाम प्राथमिक सुविधाओं को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। भ्रष्टाचार और मनमानी का आलम यह है कि शहर से प्रतिबंधित हरे पेड़ तक काट लिए गये, जिससे दोपहरी में शहर श्मशान जैसा लगता है। पेड़ काट कर तिराहे-चौराहे पूरी तरह बर्बाद कर दिए गये हैं। ठेकेदारों और दलालों की मौज है, इस सबसे आम जनता बेहद चिढ़ी नजर आ रही है, सबसे ज्यादा त्रस्त भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थक ही हैं।

शहर का मोहल्ला मिर्धा टोला भाजपा का गढ़ माना जाता है लेकिन, यहाँ भी हालात सही नहीं हैं, सो मोहल्ले के लोगों ने एकजुट होकर मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी और मुख्य मार्ग पर बैनर लटका दिया। मतदान के बहिष्कार की सूचना भाजपा नेताओं तक पहुंची तो, हड़कंप मच गया, कई नेताओं ने मोहल्ले में जाकर सभी कार्य कराने का वादा करते हुए बैनर हटाने का आह्वान किया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply