मदर एथीना में पत्रकारों द्वारा सवाल करने पर क्षेत्रीय अधिकारी रनवीर सिंह भड़के

मदर एथीना में पत्रकारों द्वारा सवाल करने पर क्षेत्रीय अधिकारी रनवीर सिंह भड़के

बदायूं के मदर एथीना स्कूल के परिसर में रविवार को मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में सीबीएसई बोर्ड के देहरादून स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय अधिकारी रनवीर सिंह को आमंत्रित किया गया, इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की, वे सिर्फ अपनी ही ब्रांडिंग करने का प्रयास कर रहे थे। सवालों को लगातार टालने का प्रयास कर रहे थे और अंत में सवाल पर भड़क गये और पत्रकार वार्ता निरस्त कर चले गये।

पत्रकार वार्ता के दौरान क्षेत्रीय अधिकारी रनवीर सिंह शुरू के 25 मिनट तक अपनी प्रशंसा ही करते रहे कि वे इतने अच्छे हैं, वे इतने उदार हैं, वे इतने महान हैं, वे महापुरुष हैं, इस बीच पत्रकार कुलदीप शर्मा ने बोर्ड परीक्षा को लेकर सवाल किया तो, उनका जवाब था कि वे गोपनीय बातें नहीं बता सकते। पत्रकार ऋषिदेव गंगवार ने फीस की अनियमितता को लेकर सवाल किया तो, उनका जवाब था कि सरकार के स्तर का प्रकरण है, इसलिए वे कोई जवाब नहीं देंगे।

इसी तरह पत्रकार हरीश कुमार और पत्रकार प्रदीप सक्सेना के सवालों को टाल गये, रनवीर सिंह से नियुक्तियों, वेतन और लापरवाही को लेकर सवाल किये गये तो, वे हर सवाल पर यही कहते रहे कि उनके कार्य क्षेत्र में यह सब नहीं आता। अंत में बीपी गौतम ने सवाल किया कि गरीब बच्चों का 10% का कोटा होता है, इस कोटे में जमकर धांधली होती है, यह आपके कार्यक्षेत्र का ही प्रकरण हैं, इसमें आप क्या कार्रवाई करेंगे? इस सवाल पर वे उखड़ गये और प्रेस वार्ता से उठ कर भाग गये।

बता दें कि मदर एथीना में तमाम तरह की वित्तीय और प्रशासनिक अनियमिततायें रहती हैं। पीआरटी को नियमानुसार प्रिंसिपल नहीं बनाया जा सकता लेकिन, एक बड़े सपा नेता की सिफारिश पर पीआरटी को प्रिंसिपल बना रखा है, इस तरह के कुकृत्यों के चलते क्षेत्रीय कार्यालय के अफसरों की चमचागीरी करनी पड़ती है, इसीलिए क्षेत्रीय अधिकारी रनवीर सिंह को मुख्य अतिथि बनाया गया था। रनवीर सिंह अपनी वाह-वाह करने और कराने आये थे, इसीलिए सवालों पर झल्ला कर भाग गये।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply