अवैध कब्जा कराने के साथ सीओ ने की महिला नेत्री से अभद्रता

अवैध कब्जा कराने के साथ सीओ ने की महिला नेत्री से अभद्रता

बदायूं जिले में भाजपा समर्थक आतंक मचाने लगे हैं। सीओ सिटी वीरेन्द्र यादव की मदद से खुलेआम जगह कब्जा रहे हैं। निजी बाउंसरों की तरह कार्य करते हुए सीओ सिटी ने पीड़ित महिला नेत्री से अभद्रता भी की लेकिन, कर्तव्यनिष्ठ और पारदर्शी व्यवस्था बनाने का दावा करने वाले एसएसपी अशोक कुमार भी पीड़ित नेत्री की मदद नहीं कर रहे हैं।

कल्याण सिंह के दल से बदायूं नगर पालिका परिषद में पालिकाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ कर अपनी मजबूती का अहसास करा चुकी माधवी साहू ने आज पत्रकार वार्ता आयोजित की। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉ. वैभव गुप्ता उनकी जगह कब्जा रहा है और उन्हें पुलिस ने घर में कैद कर दिया, उसका साथ पुलिस-प्रशासन खुलेआम दे रहा है। रविवार का दिन अवैध कब्जा करने के लिए जान कर चुना गया है। माधवी साहू ने आरोप लगाया कि सीओ सिटी वीरेंद्र यादव के पास गईं तो, समस्या सुनने और मदद करने की जगह सीओ सिटी ने उल्टा सवाल किया कि औरत होकर आप आ जाती हो, आपके घर में कोई आदमी नहीं है क्या, इस पर माधवी साहू ने घोर आपत्ति जताई।

उन्होंने बताया कि एएसपी और एसएसपी को भी किये रहे अवैध कब्जा की जानकारी दी जा चुकी है, साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट ने शांति व्यवस्था कायम रखने के पुलिस को निर्देश दिए हैं लेकिन, पुलिस खुलेआम कब्जा करवा रही है लेकिन, पुलिस-प्रशासन के शीर्ष अफसर मौन धारण किये हुए हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply