भाजपा और कांग्रेस ने गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेन्द यादव को दिया झटका

भाजपा और कांग्रेस ने गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेन्द यादव को दिया झटका

बदायूं लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में तेजी आने लगी है। प्रत्याशी जोड़-तोड़ में जुट गये हैं, जिससे राजनैतिक दलों के समीकरण गड़बड़ाने लगे हैं। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के समर्थकों को तोड़ कर जोर का झटका दिया है।

सहसवान विधान सभा क्षेत्र के गाँव चनी निवासी बहुजन समाज पार्टी के समर्थक हरचरन सागर, भीकम सागर, जुगेन्द्र पाल सागर और रामप्रकाश सागर सहित अन्य तमाम लोग भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर आये और भारतीय जनता पार्टी में आस्था जताते हुए कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के समक्ष सदस्य बनने की इच्छा जताई। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने सभी बसपा समर्थकों का स्वागत किया और फिर उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई, इस दौरान शारादाकांत “सीकू भैया”, विनीत पांडेय, देवदत्त शर्मा, पंकज शर्मा और रजनी मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

सहसवान के निवासी युवजन सभा के प्रांतीय सचिव ग्यासुद्दीन “गुड्डू” सांसद धर्मेन्द्र यादव के कट्टर समर्थक माने जाते हैं, वे पूर्व पालिकाध्यक्ष नूरुद्दीन के भाई हैं। नूरुद्दीन कांग्रेस प्रत्याशी सलीम इकबाल शेरवानी के समर्थक हैं, दोनों भाईयों के बीच पिछले दिनों राजनैतिक मतभेदों के चलते झगड़ा तक हो गया था, जिसकी क्षेत्र में व्यापक स्तर पर चर्चा रही।

गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने पालिकाध्यक्ष बाबर मियां को समाजवादी पार्टी में ले लिया, जिससे नाराज होकर गुड्डू ने समाजवादी पार्टी छोड़ दी। सलीम इकबाल शेरवानी ने घर जाकर गुड्डू का कांग्रेस में आने पर स्वागत किया। गुड्डू और नूरुद्दीन के एक हो जाने से समाजवादी पार्टी को हानि और कांग्रेस को लाभ हो सकता है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply