कवि सम्मेलन का शुभारंभ, शोभायात्रा में भी शामिल हुए सांसद

कवि सम्मेलन का शुभारंभ, शोभायात्रा में भी शामिल हुए सांसद

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र में पहुंच गये। दौरे के पहले दिन सांसद ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्मृति में आयोजित किये गये कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया। उन्होंने बाबा साहब के जीवन पर भी प्रकाश डाला।

जिला संभल के कस्बा गुन्नौर में आयोजित किये गये कवि सम्मेलन का उद्घाटन बदायूं लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मेंद्र यादव ने बीती रात फीता काट कर किया। बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सांसद ने कहा कि आज जो हम इस मंच पर बोल रहे हैं, जो हमारे बच्चे पढ़-लिख गये, कुछ नेता बन गए, कुछ अधिकारी बन गए, अपना हक पा गए, वह सब बाबा साहब की ही देन है। बाबा साहब ने संविधान के द्वारा पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के हित की रक्षा की लेकिन, यह सरकार कोर्ट के द्वारा संविधान के स्वरूप को बदलना चाहती है, जिसका विरोध हम बाबा साहब के मानने वाले और लोहिया जी के मानने वाले साथ मिलकर करेंगे, इसका संदेश बीएसपी अध्यक्ष मायावती और समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दे दिया है और जनता ने स्वीकार कर लिया है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम सब मिलकर दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हक की लड़ाई लड़ेंगे और षड्यंत्र को सफल नहीं होने देंगे, इस मौके पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री प्रदीप यादव, पूर्व विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव, युवा नेता अमित यादव, रामू यादव, राजपाल सिंह, सुनील कुमार, डॉ. मुकेश सहित तमाम लोग मौजूद रहे, इसके अलावा आज कस्बा गवां में शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें सांसद ने भाग लिया।

उधर बदायूं जिले के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने बताया कि सांसद धर्मेन्द्र यादव 1 मई व 2 मई को क्षेत्र में रहेंगे, इस दौरान 1 मई को प्रातः 10 बजे से बदायूं स्थित आवास पर आम जनता से भेंट करेगें, जिसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेगें। रात्रि विश्राम के बाद 2 मई को सुबह आवास पर सपा कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply