5 किग्रा कम कर दिया खाद का कट्टा, दाम नहीं घटाये: सांसद

5 किग्रा कम कर दिया खाद का कट्टा, दाम नहीं घटाये: सांसद

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के युवा व लोकप्रिय सांसद धर्मेन्द्र यादव पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को क्षेत्र में पहुंच गये। गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र के बूथ प्रभारियों के भव्य सम्मेलन बबराला स्थित बाबूराम सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद ने भाजपा सरकार की नाकामियों की चर्चा करते हुए सपा कार्यकर्ताओं से जमीन पर कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया।

बूथ प्रभारियों को संबोधित करते हुए सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार जनविरोधी है, रोजगार देने में असफल साबित हो गई तो, पकौड़े तलने की सलाह दे दी। खाद का कट्टा 50 किग्रा की जगह 45 किग्रा का कर दिया लेकिन, दाम नहीं घटाये। बकाया भुगतान करने में असमर्थ मुख्यमंत्री गन्ना बोने से मना कर रहे हैं और मोदी जी चीनी पाकिस्तान से मंगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज का हर वर्ग भाजपा सरकारों से त्रस्त है, इसलिए समाजवादी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बढ़ गई है, लोगों के बीच जायें और भाजपा सरकारों को उखाड़ने फेंकने में जुट जायें।

इससे पहले युवाओं ने अनूप शहर के पुल पर सांसद का जोरदार स्वागत किया, वहां से बाइक रैली के बीच सांसद कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। सम्मेलन में पूर्व विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री प्रदीप यादव “गुडडू”, सपा जिलाध्यक्ष फिरोज खां, युवा नेता अमित यादव और अखिलेश यादव सहित तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

सांसद 28 सितंबर तक क्षेत्र में ही रहेंगे, इस दौरान 9 सितंबर को जिला पंचायत के पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त सभागार में जिला पंचायत की अध्यक्ष मधु चन्द्रा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक में उपस्थित रहेगें, इसके बाद बदायूं विधान सभा क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। 26 सितंबर को बदायूं विधान सभा क्षेत्र में ही भ्रमण करेंगे। 27 सितंबर को बिसौली विधान सभा क्षेत्र में बूथ प्रभारियों के सम्मलेन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होगें और फिर क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। 28 सितंबर को सहसवान विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सोरहा में मेले का उद्घाटन करेगें तथा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply