समाज के हर वर्ग के विरोध में कार्य कर रही है भाजपा सरकार: धर्मेन्द्र

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव क्षेत्र में कई दिन धूम मचा कर दिल्ली रवाना हो गये। सांसद ने शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कार्यकर्ताओं से नये वोट बनवाने का आह्वान किया।

सहसवान विधान सभा क्षेत्र के गाँव सोराह में मेले का उद्घाटन करते समय धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से परंपरागत संस्कृति मूल रूप में जीवित रहती है और अगली पीढ़ी तक आसानी से चली जाती है, साथ ही समाज में प्रेम, शांति और सौहार्द की भावना बनी रहती है, सभी धर्मों और सभी जातियों के लोगों का मानसिकता विकास होता है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने सदैव समाज को साम्प्रदायिकता के नाम पर बांटकर राजनीति करने का षडयंत्र रचा है, इसके विपरीत समाजवादी पार्टी ने सदैव आपसी भाईचारा तथा धर्मनिरपेक्षता को बढ़ावा देकर प्रदेश की गंगा जमुनी तहजीब को तरजीह दी है। उन्होंने कहा कि पिछली सपा सरकार में बिना किसी भेदभाव व बिना द्वेष भावना के समाज के हर वर्ग के हित में जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की गईं परन्तु, प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार ने उन सभी योजनाओं को बंद कर आम जन-मानस के विश्वास के साथ कुठाराघात किया है। भाजपा की प्रदेश और केंद्र सरकार समाज के हर वर्ग के विरोध में ही कार्य करती दिखाई दे रही है।

इससे पूर्व सांसद ने ग्राम करियामई में सपा कार्यालय का उद्घाटन किया तथा उपस्थित कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक वोट बनवाने का आह्वान किया, साथ ही बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने का कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया। बदायूं, बिसौली तथा सहसवान विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आयोजित किये गये अन्य तमाम कार्यक्रमों में सांसद ने शिरकत की, इस मौके पर सहसवान क्षेत्र से विधायक व पूर्व राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, सुरेश पाल सिंह चौहान, युवा नेता व डीसीबी के चेयरमैन ब्रजेश यादव, वाहिद खां, लोकेन्द्र शर्मा, नरोत्तम सिंह, राजू यादव, स्वाले चौधरी, ग्यास उद्दीन, रामेश्वर शाक्य, नवाब सिंह यादव, राजेन्द्र उपाध्याय, चन्द्रकेश यादव, रवेन्द्र शाक्य, अवधेश यादव, राकेश पासी, विजेन्द्र यादव, दिनेश यादव, अवधेश यादव, प्रताप सिंह, करतार सिंह, राधेश्याम, टिंकू शाक्य और प्रभात अग्रवाल सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply