शहर से बाहर जेल स्थापित करने को सांसद ने अफसरों से की बात

शहर से बाहर जेल स्थापित करने को सांसद ने अफसरों से की बात

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव की लोकप्रियता का कारण बदायूं के विकास को लेकर उनकी सनक ही है। धर्मेन्द्र यादव प्रदेश और देश के जिस कोने में रहें, वे हर दिन पत्रावलियों को आगे बढ़ाने की दिशा में जुटे रहते हैं। सांसद ने जितने प्रस्ताव शासन में दे रखे हैं, उनका पीछा वे आज भी निरंतर कर रहे हैं।

पढ़ें: भाजपा विधायकों ने भी माना सपा सांसद धर्मेद्र यादव का लोहा

समाजवादी पार्टी की सरकार में सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कई बड़े कार्य युद्ध स्तर पर करा लिए थे। राजकीय मेडिकल कॉलेज, ओवरब्रिज और बाईपास सांसद की प्रोफाइल में हीरे की तरह चमकते रहते हैं, इसके अलावा भी वे कई बड़े कार्य कराने में जुटे हुए थे। बरेली मार्ग को फोरलेन कराने के बाद वे बदायूं से मेरठ तक फोरलेन कराने का प्रयास कर रहे थे, उन्होंने संस्तुति भी करा ली थी, जिसका अपडेट वे निरंतर लेते रहते हैं।

इसी तरह उन्होंने रोडवेज बस अड्डे और जेल को शहर से बाहर स्थापित करने की दिशा में पहल की थी, दोनों ही मामलों में उन्होंने शासन से संस्तुति करा कर धन आहरित कराने में सफलता हासिल कर ली थी तभी, चुनाव की घोषणा हो गई। चुनाव बाद सांसद की चिंता बढ़ गई, क्योंकि उनके द्वारा की गई मेहनत पर पानी फिर सकता था, इसलिए निरंतर पत्रावलियों की जानकारी लेते रहते हैं।

सांसद ने कहा कि भाजपा की विकास की सोच ही नहीं है, भाजपा नेता भी विकास को लेकर पहल करते नहीं दिखते, उन्होंने कहा कि भाजपा नेता नया कुछ न कर पायेंगे, वे उनके द्वारा मंजूर कराये गये कार्यों को ही अंजाम तक पहुंचवा दें तो, जिले की तस्वीर और बेहतर हो जायेगी, जिस पर उन्हें व्यक्तिगत रूप से बेहद खुशी होगी।

पढ़ें: 2019 को लेकर अभेद सुरक्षा कवच बनाने में जुटे धर्मेन्द्र यादव

सांसद ने जिला कारागार को लेकर अफसरों से बात की तो, उन्हें बताया गया कि 84 एकड़ भूमि चाहिए, जिसके सापेक्ष 78 एकड़ भूमि मिल गई है लेकिन, छः एकड़ भूमि विवाद के चलते नहीं मिल पा रही है, इस पर सांसद ने अफसरों को आश्वस्त किया कि उनका जिस प्रकार भी सहयोग चाहिए, वे तत्काल सहयोग करने को तैयार हैं। उन्होंने अफसरों से कहा कि वे किसानों से सीधे बात करें, किसानों का दिल बहुत बड़ा होता है, उन्हें बतायें कि देश और समाज के हित में उनकी भूमि चाहिए तो, किसान खुशी-खुशी और जमीन दे देंगे। उन्होंने कहा कि कानूनी कार्रवाई से नहीं बल्कि, किसानों से संवाद स्थापित कर प्रकरण को सुलझाइये तो, रास्ता आसानी से साफ हो जायेगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply