मंदी की मार से त्रस्त है आम जनता, बेरोजगार हो गये हैं लाखों युवा: धर्मेन्द्र

मंदी की मार से त्रस्त है आम जनता, बेरोजगार हो गये हैं लाखों युवा: धर्मेन्द्र

बदायूं लोकसभा क्षेत्र के साथ प्रदेश के लोकप्रिय युवा समाजवादी नेता धर्मेन्द्र यादव दौरे के दूसरे दिन भी क्षेत्र में बेहद व्यस्त रहे। आवास पर जन-समस्याओं को सुनने और कार्यकर्ताओं से भेंट करने के बाद विभिन्न निजी व राजनैतिक कार्यक्रमों में उपस्थित रहे, वे दिवंगत आत्माओं को शोक व्यक्त करने उनके घर भी गये।

धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि किसान, छात्र, नौजवान, बेरोजगार, अल्पसंख्यक, पिछड़े और दलित सहित समाज का हर वर्ग केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों की जन-विरोधी नीतियों से बुरी तरह से परेशान है। किसान यूरिया के लिये लाठी खाने को मजबूर हो रहा है, देश में मंदी से लाखों युवा बेरोजगार होकर भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार ने सपा सरकार की तमाम जन-कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर के आम जनता के विश्वाश के साथ कुठाराघात किया है।

उन्होंने भाजपा के मंत्री, सांसद व विधायक जनता को साम्प्रदायिकता के नाम पर आपस में लड़ाने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं परंतु, प्रदेश की भोली-भाली जनता भाजपा को वोट देकर पछता रही है और जनता अब इनके इरादों को भी भली-भांति समझ चुकी है, आने वाले समय में जनता इनको सबक सिखाने का कार्य करेगी।

इसके पश्चात धर्मेन्द्र यादव गाँव नूरपुर पिनौनी के पूर्व प्रधान स्वर्गीय नरेश पाल सिंह निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे, बदायूं स्थित आवास पर उन्होंने बेटे बीपी गौतम को सांत्वना दी, यहाँ पत्रकार संजय शर्मा, पत्रकार आशु बंसल, पत्रकार वेदभानु आर्य, पत्रकार भारत शर्मा और पत्रकार समीर सक्सेना सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

धर्मेन्द्र यादव ने भोजराज सिंह के भाई के आकस्मिक निधन पर, पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आस मोहम्मद खां के आकस्मिक निधन पर, गुलफाम सिंह के भाई के आकस्मिक निधन पर, आतिफ पुत्र इकबाल के आकस्मिक निधन पर उनके आवासों पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की तथा दुःख इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों सांत्वना दी।

धर्मेन्द्र यादव के साथ पूर्व राज्यमंत्री व विधायक ओमकार सिंह यादव, पूर्व विधायक आशीष यादव, पूर्व विधायक प्रेम पाल सिंह, पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य, पूर्व विधायक मुस्लिम खां, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री प्रदीप यादव, ब्रजेश यादव, फखरे अहमद शोबी, सुरेश पाल सिंह चौहान, सलीम अहमद, मो. रफीक, फरहत अली, बलवीर सिंह, विपिन यादव, ओमवीर सिंह, स्वाले चौधरी, नरोत्तम सिंह, राजू यादव, हिर्देश यादव, फहीम उद्दीन, फैजान आजाद, शोएब नकवी, रजत यादव, अवधेश यादव, रवेंद्र शाक्य, प्रशांत यादव, विमल सागर, अनिल गोस्वामी, नीरज राजपूत और प्रभात अग्रवाल सहित तमाम लोग रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply