सपा से निष्कासित बहनोई अनुजेश प्रताप से धर्मेन्द्र यादव ने संबंध तोड़े

सपा से निष्कासित बहनोई अनुजेश प्रताप से धर्मेन्द्र यादव ने संबंध तोड़े

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद व प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव बौखला गये हैं। समाजवादी पार्टी से निष्कासित चल रहे बहनोई अनुजेश प्रताप सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली तो, धर्मेन्द्र यादव ने रिश्ता तोड़ने का ऐलान कर दिया।

उल्लेखनीय है कि धर्मेन्द्र यादव की बहन संध्या यादव मैनपुरी की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं, उनके पति अनुजेश प्रताप सिंह फिरोजाबाद के निवासी हैं और वहां जिला पंचायत सदस्य हैं, उन्होंने अध्यक्ष के विरुद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर दिए थे, जिसको लेकर उन्हें 1 जुलाई 2017 को समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

राजनैतिक जमीन की तलाश में अनुजेश प्रताप सिंह ने रविवार को आगरा में प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली, इस पर धर्मेन्द्र यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। लग रहा है कि धर्मेन्द्र यादव बौखला गये हैं तभी, उन्होंने अनुजेश प्रताप सिंह से संबंध तोड़ने का ऐलान कर दिया है।

पूरे परिवार की नसों में राजनीति इस हद तक समाहित हो गई है कि जो सपाई नहीं, उससे कोई संबंध नहीं, ऐसा नियम बना लिया है। पहले मुलायम सिंह यादव किनारे किये गये, फिर शिवपाल सिंह यादव से नाता तोड़ा गया और अब उस बहनोई से भी संबंध तोड़ने का ऐलान कर दिया गया है, जो परिवार में सर्वाधिक पूज्यनीय होता है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply