गुन्नौर क्षेत्र को आदिवासी कहने पर धर्मेन्द्र और प्रोफेसर ने दिया जवाब

गुन्नौर क्षेत्र को आदिवासी कहने पर धर्मेन्द्र और प्रोफेसर ने दिया जवाब

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने विशाल जनसभा आयोजित कर नामांकन पत्र जमा किया, वे चल-अचल संपत्ति के अनुसार करोड़पति हैं, उन पर रिवाल्वर और रायफल भी है, साथ ही वे सोने के भी शौकीन हैं।

जनसभा में प्रो. रामगोपाल यादव, तेजप्रताप सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के साथ प्रदेश भर से आये तमाम नेता मौजूद रहे। धर्मेन्द्र यादव और प्रो. रामगोपाल यादव ने विकास को मुद्दा बताया, साथ ही दोनों ने भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य द्वारा गुन्नौर क्षेत्र के हालातों को आदिवासी जैसा बताने की आलोचना की।

संघमित्रा मौर्य ने नामांकन पत्र जमा करने के बाद मंगलवार को कहा था कि वे गुन्नौर क्षेत्र में गई थीं, वहां के गांवों के हालात आदिवासियों जैसे हैं, इसलिए यहाँ विकास कराने की जरूरत है, इस खबर को सिर्फ गौतम संदेश ने ही प्रकाशित किया था, जिस पर धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि आदिवासी कहने पर गुन्नौर क्षेत्र की महान जनता 23 अप्रैल को जवाब देगी।

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि उन्हें ज्ञान नहीं है, हम सब आदिवासी ही हैं, जिन्हें शूद्र कहा जाता है, वे सब आदिवासी ही हैं, उन्होंने कहा कि आदिवासियों के देवता महादेव हैं। जिन्हें ज्ञान नहीं है, ऐसे लोग संसद में नहीं जाने चाहिए।

जनसभा को संबोधित करते हुए धर्मेन्द्र यादव ने अपनी उपलब्धियों की चर्चा करते हुए और अधिक विकास कराने का वादा किया, साथ ही कहा कि पहले भी एक गुंडा आया था, जिसे भगा दिया और ऐसी जगह पहुंचा दिया कि लौट कर नहीं आयेगा, अब बदायूं की जनता गुंडी को भी भगा देगी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply