धर्मेन्द्र यादव से आहत हैं सपा नेता, नहीं करेंगे स्वाभिमान से समझौता

बदायूं में समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. यासीन उस्मानी के आवास पर धर्मेन्द्र यादव से नाराज चल रहे सपा के मुस्लिम पदाधिकारियों व नेताओं की बैठक आयोजित की। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने अपना विरोध दर्ज कराया, साथ ही निर्णय लिया कि शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराने के उपरांत कि शीघ्र ही बड़ा राजनैतिक कदम उठाया जायेगा।

पढ़ें: धर्मेन्द्र यादव के चहेतों ने बनाई दूरी, प्रचार को मिली गाड़ियाँ लौटाईं

सपा के आक्रोशित पदाधिकारियों ने समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. यासीन उस्मानी के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंची है, इस पर डॉ. यासीन उस्मानी ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही शीर्ष नेतृत्व को आपकी भावनाओं से अवगत कराया जायेगा और आप के सम्मान को बचाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी।

समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव फैजान आजाद ने सांसद धर्मेंद्र यादव और आबिद रजा के समझौते के तुरंत बाद फेसबुक पर अपनी प्रतिक्रिया लिखते हुए लिखा कि अगर बगावत से ही सम्मान मिलता है तो, आज से बगावत शुरू, वहीं मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी ने भी सोशल मीडिया पर अपना विरोध दर्ज कराया है, इसके अलावा भी तमाम लोगों ने विरोध में पोस्ट शेयर की हैं। बता दें कि असंतुष्टों को आबिद रजा से शिकवा नहीं है, क्योंकि वे सभी धर्मेन्द्र यादव के समर्थक हैं। कुछ दिन पहले धर्मेन्द्र यादव ने असंतुष्ट लोगों को बैठक में आश्वस्त किया था कि वे आबिद रजा के आवास पर नहीं जायेंगे, साथ ही यह भी कहा था कि वे आबिद रजा से वार्ता करेंगे तो, आप सब लोग भी मौजूद रहेंगे लेकिन, आबिद रजा और धर्मेन्द्र यादव के बीच हुई वार्ता की जानकारी लोगों को मीडिया के माध्यम से हुई, जिससे सभी नाराज हैं।

पढ़ें: शिकवे खत्म, मिल कर खायेंगे आजम खान, आबिद रजा और धर्मेन्द्र यादव

असंतुष्ट नेताओं की बात सही भी लगती है। धर्मेन्द्र यादव के लिए सभी ने आबिद रजा को नाराज कर लिया। धर्मेन्द्र यादव ने आबिद रजा से एक और बार फैसला कर लिया लेकिन, साथ खड़े होने वालों को बताया तक नहीं। धर्मेन्द्र यादव को आबिद रजा के आवास पर सभी के साथ जाना चाहिए था और सभी से नाराजगी खत्म कराना चाहिए थी लेकिन, चुनावी लाभ लेने को आतुर धर्मेन्द्र यादव ने समर्थकों को गुलाम समझा तभी, उन्हें बताना भी उचित नहीं समझा, इसलिए बीच मंझधार में मल्लाह छोड़ कर भागने वाले हैं।

बैठक में दरगाह छोटे-बड़े सरकार के सज्जादा नशीन अशरफ पीर जी, भूरे पीर जी, पूर्व चेयरमैन व सांसद प्रतिनिधि उमर कुरैशी, जिला सचिव सलीम अहमद, सांसद प्रतिनिधि व जिला सचिव फरहत अली, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मोतशाम सिद्दीकी, प्रांतीय सचिव यासीन गद्दी, प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड मोहम्मद मियां, समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव फैजान आजाद, समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव आमिर सुल्तानी, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष स्वाले चौधरी, यामीन उस्मानी, फहीम उद्दीन, मजहर हमीदी, अनस आफताब, मजहर उद्दीन, तहव्वर बदायूंनी, डॉ जाहिद हुसैन, समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष रिजवान गाजी, यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष शानू चौधरी, जिला उपाध्यक्ष युवजन सभा शबाब चौधरी, जिला सचिव अल्पसंख्यक सभा साजिद अली, जिला सचिव यूथ ब्रिगेड जहांगीर खान, नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा सगीर अली खान, जाबिर खान, लाला, आरिफ फरीदी, शाकिर, साबिर अली, पप्पू गद्दी, तस्लीम, जिला उपाध्यक्ष युवजन सभा इकरार अंसारी, जिला सचिव यूथ ब्रिगेड आरिश खान, आसिफ अंसारी, नगर उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा तौफीक रजा, नगर सचिव अल्पसंख्यक सभा पहलवान नेताजी, शाहिद, अशफाक, अजहर अंसारी सहित तमाम सम्मानित लोगों ने समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ यासीन उस्मानी को अपना विरोध दर्ज कराया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply