गाँवों की ओर रुख कर चुके हैं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव

गाँवों की ओर रुख कर चुके हैं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव प्रचार अभियान में बहुत आगे निकल चुके हैं, वे अधिकांश क्षेत्रों में कई-कई बार जा चुके हैं और अब उन्होंने गांवों का रुख कर दिया है। गाँवों में आम जनता से मिल कर सीधे आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं।

शुक्रवार को धर्मेन्द्र यादव बिसौली विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परौली, अहमदगंज, रायपुर, जगमन, नागपुर, मिठामई, शेखपुरा, सिरतोल, रानेट, गोविंदपुर, राजपुर, भिलौलिया, फतेहपुर, सिद्धपुर, कैथौली, गदगांव, नसरौल, बेहटा पाठक, भगतपुर, वहीपुर पिवारी, मियांपुर देवरा और चंदोई सहित अन्य तमाम गांवों में गये और वहन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।

धर्मेन्द्र यादव ने भाजपा व कांग्रेस को जनविरोधी बताते हुए कहा कि बदायूं जनपद समेत पूरे प्रदेश में जिस प्रकार सपा, बसपा, रालोद गठबंधन के प्रत्याशी को अपार जनसमर्थन मिल रहा है, उससे स्पष्ट होता है कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों ने आम जनमानस के साथ धोखा कर उनका वोट हासिल किया था तथा षड्यंत्र के तहत सरकार बनाई थी।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सदैव सड़क से लेकर संसद तक किसान, मजदूर, बेरोजगार, अल्पसंख्यक और व्यापारी सहित समाज के हर वर्ग के लिए संघर्ष करने का काम किया है। किसानों के लिए बिजली, पानी तथा बीज उपलब्ध कराने के मामले में केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल रही है, प्रदेश का किसान आत्महत्या करने को मजबूर है और भाजपा नेता किसानों के कर्ज माफी की झूठी सफलता पर अपनी ही पीठ थपथपा रहे हैं, जब-जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी हैं तब-तब छात्र, नौजवान, किसान ,व्यापारी अल्पसंख्यक, दलित और पिछड़े सहित समाज का हर वर्ग उन्नति की ओर बड़ा है परंतु, वर्तमान भाजपा सरकारों ने देश की जनता को बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में पिछले 5 सालों से हिटलर शाही कायम है, आज समय है कि आप सब अपने वोट के माध्यम से इस महागठबंधन का सहयोग करें और हिटलर शाही वाली सरकार को हटाकर नई सरकार बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभायें, भविष्य में जब इस महागठबंधन की भागीदारी केंद्र की सरकार में होगी तब, केंद्र के खजाने का मुंह बदायूँ की तरफ खोलने का काम किया जाएगा तथा बदायूँ को पूरे देश में एक विकसित जनपद बनाने का प्रयास होगा। इस मौके पर पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य, डीसीबी के पूर्व चेयरमैन ब्रजेश यादव और आशीष गर्ग सहित तमाम लोग साथ रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply