बदायूं लोकसभा क्षेत्र में धर्मेन्द्र यादव ने निकायों में नहीं उतरने दिये सपा के प्रत्याशी?

बदायूं लोकसभा क्षेत्र में धर्मेन्द्र यादव ने निकायों में नहीं उतरने दिये सपा के प्रत्याशी?

बदायूं लोकसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनावों में प्रत्याशी नहीं उतारे हैं, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि धमेंद्र यादव ने अपने लोकसभा क्षेत्र को होल्ड करा दिया। हालाँकि लोकसभा क्षेत्र को होल्ड करने को लेकर किसी अधिकृत व्यक्ति का अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है, जिससे इसी चर्चा को बल मिल रहा है कि धर्मेन्द्र यादव ने ही होल्ड कराया है।

समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों का दावा है कि प्रत्येक निकाय में एक से अधिक नेता टिकट मांग रहे थे। पार्टी किसी एक व्यक्ति को टिकट देती तो, अन्य नेता नाराज हो जाते और किसी अन्य दल से टिकट लाकर चुनाव लड़ते, जिससे पार्टी का नुकसान होता और इस नाराजगी का दुष्परिणाम लोकसभा चुनाव में भी झेलना पड़ता, इसीलिए धर्मेन्द्र यादव ने बदायूं लोकसभा क्षेत्र को होल्ड करा दिया, इस दावे में सच्चाई तो दिख रही है लेकिन, किसी अधिकृत व्यक्ति का अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है, जिससे इस सच्चाई पर कोई दावा भी नहीं किया जा सकता।

उधर निकाय चुनाव की लंबे समय से तैयारी कर रहे लोगों में नाराजगी भी दिखाई दे रही है। जिन्होंने चुनाव लड़ने की तैयारी की थी, वे चुनाव लड़ भी रहे हैं, ऐसे में वे चुनाव जीत गये तो, तय है कि चुनाव जीतने के बाद विपक्ष के गुट में तो सम्मिलित नहीं ही होंगे, जिससे समाजवादी पार्टी को प्रत्याशी न उतारने के बाद भी कोई लाभ मिलता दिखाई नहीं दे रहा है।

इसके अलावा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी न होने से भारतीय जनता पार्टी को मैदान पूरी तरह खाली मिल गया है। केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा बदायूं के ही हैं, उनके कद से ही दो-चार निकायों में भाजपा प्रत्याशी भारी हैं, वे निकाय चुनावों में प्रचार करने आ गये तो, कई स्थानों पर पासा पलट जायेगा, इसके अलावा राजीव कुमार गुप्ता भाजपा के जिलाध्यक्ष हैं, जो अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिये आक्रामक तरीका भी अपनाते हैं, जिससे भाजपा प्रत्याशी पहले की तुलना में अधिक जीत सकते हैं, इस बार भाजपा अधिक निकायों में भगवा फहरा सकती है। भाजपा के चेयरमैन अधिक होंगे तो, लोकसभा चुनाव में निश्चित ही भाजपा को अधिक लाभ होगा। कुल मिला कर समाजवादी पार्टी को प्रत्याशी उतार कर जितना नुकसान होता, उससे अधिक नुकसान प्रत्याशी न उतार कर होते हुये दिखाई दे रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply