योगी सरकार आने के बाद से सहसवान क्षेत्र में आपराधिक वारदातें नहीं हुईं

योगी सरकार आने के बाद से सहसवान क्षेत्र में आपराधिक वारदातें नहीं हुईं

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ. संघमित्रा मौर्य ने सहसवान विधान सभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में तूफानी दौरा कर वोट की अपील की। संघमित्रा मौर्य ने कहा कि समाजवादी की सरकार में सहसवान विधानसभा क्षेत्र में सपा के नेताओं का आतंक था, जमीनों पर कब्जे रोजाना होते थे, आप सभी ऐसे नेताओं को जानते हैं, ऐसे माफिया नेताओं पर योगी सरकार ने निश्चित रूप से शिकंजा कसा है तभी, सहसवान विधान सभा क्षेत्र में योगी सरकार आने के बाद एक भी जमीन पर कब्जा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सपा शासन में सहसवान विधानसभा क्षेत्र में निरंतर चोरी, लूट, डकैती, बलात्कार और हत्या जैसी घटनायें होती रहती थीं लेकिन, योगी सरकार आने के बाद ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगा है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 5 वर्ष पूर्ण हुए हैं। कोई भी विपक्ष का नेता एक भी भ्रष्टाचार का आरोप मोदी सरकार और योगी सरकार पर नहीं लगा सकता, इसलिए यह चुनाव सहसवान विधान सभा क्षेत्र की दिशा और दशा तय करेगा। निर्भीक होकर अधिक से अधिक संख्या में मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट डालने जायें।

सहसवान विधान सभा क्षेत्र के गाँव रियोनाई में संघमित्रा मौर्य के साथ पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जेके सक्सेना और पूर्व प्रत्याशी आशुतोष वार्ष्णेय “भोला भैया” का भव्य स्वागत किया गया, इस दौरान पूर्व विधायक दयासिन्धु शंखधार, अबढर शर्मा, अनूप सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, विष्णु गुप्ता, नीरज गुप्ता, अशोक गुप्ता, राहुल प्रताप सिंह, प्रदीप चौधरी, सुभाष चंद्र गुप्ता, दीक्षा माहेश्वरी और जयदेवी शास्त्री सहित सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply