सांसद खेल स्पर्धा में ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र पाकर खिल गये खिलाड़ियों के चेहरे

सांसद खेल स्पर्धा में ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र पाकर खिल गये खिलाड़ियों के चेहरे

बदायूं के स्पोर्टस स्टेडियम में चल रही दो दिवसीय जिला स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा का शनिवार को विधिवत समापन हुआ। समापन समारोह में सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने खिलाड़ियों का जमकर उत्साहवर्धन किया। सांसद ने मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता का शॉल उड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया, इससे पहले राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने स्टेडियम में पहुंच कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

सांसद खेल स्पर्धा के अंतिम दिन खो-खो का फाइनल मैच अशर्फी देवी इंटर कॉलेज- उझानी व राजकीय कन्या इंटर कॉलेज- बदायूं के बीच हुआ, जिसमें राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की टीम विजयी हुई। बॉलीवाल का फाइनल जगत व उझानी की टीम के बीच हुआ, जिसमें जगत की टीम विजेता रही। क्रिकेट का फाइनल मुकाबला बदायूं की टीम व उझानी की टीम के बीच हुआ, जिसमें उझानी की टीम विजयी रही। खो-खो में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रिषु रही, बॉलीवाल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रभाकर पटेल व क्रिकेट का मैन ऑफ द सीरीज एवं मैन ऑफ द मैच जुनैद शिवली रहे, बेस्ट बल्लेबाज आफताब, बेस्ट फील्डर अभिषेक गुप्ता, बेस्ट गेंदबाज यथार्थ रहे, जिनको ट्रॉफी देकर उत्साहवर्धन किया गया। विजेता व उप-विजेता टीम को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर मुख्य अथिति और सांसद द्वारा उत्साहवर्धन किया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी अमित रिछारिया और सभी निर्णायक मंडल को भी स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा सभी खिलाड़ियों को अधिक महत्व दिया जा रहा है, जिससे खिलाड़ियों का प्रदर्शन और बेहतर हो सके ताकि, वह देश का नाम रौशन कर सकें। भाजपा पिछड़ा वर्ग के क्षेत्रीय अध्यक्ष जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, भाजपा महामंत्री पंडित शारदाकांत “सीकू भैया”, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम यादव, क्षेत्रीय मंत्री रेनू सिंह, रजनी मिश्रा, रीता वर्मा, राजेश यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अमित पाठक, ठा. अनूप सिंह, राजेश्वर सिंह पटेल “बेबी भैया”, मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य, बीएस मौर्य, शिशुपाल शाक्य, सनवीर पाल, पुरुषोत्तम टाटा, निष्कर्ष प्रताप सिंह, अनुरोध गुप्ता, प्रभाशंकर वर्मा, महीपाल सिंह, केशव चैहान, हाजी सलीम, विष्णु वार्ष्णेय, योगेश प्रताप सिंह, नत्थूलाल वर्मा और सचिन मौर्य सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply