पीड़ित गन्ना किसानों की आवाज बुलंद करने आ रहे हैं सांसद

पीड़ित गन्ना किसानों की आवाज बुलंद करने आ रहे हैं सांसद

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। सांसद तमाम निजी कार्यक्रमों में शामिल होंगे, आम जनता और कार्यकर्ताओं से मिल कर उनकी समस्यायें सुनेंगे, साथ ही पीड़ित गन्ना किसानों के साथ धरने पर भी बैठेंगे।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने बताया कि सांसद धर्मेन्द्र यादव दिनांक 28 जुलाई 2018 को संसदीय क्षेत्र में आयेंगे, इसी दिन प्रातः 11 बजे रूमा देवी अहिवरन सिंह इंटर कॉलेज- कोल्हाई का उद्घाटन करेगें, अपरान्ह 1 बजे ग्राम जरसैनी में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेगें, अपरान्ह 2 बजे ग्राम भोजपुर व अपरान्ह 2.30 बजे ग्राम निजामपुर में दुघर्टना में असमय काल के गाल में समा चुके मृतकों के परिजनों से भेंट कर उनका दुःख बाँटेंगे, अपरान्ह 3 बजे ग्राम शहजादनगर, सांय 4 बजे ग्राम सिरसौली, सांय 5 बजे अब्दुल्लागंज, सायं 5.30 बजे से सायं 7 बजे तक कस्बा उझानी में आम जनता व सपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होगें। रात्रि विश्राम बदायूं स्थित अपने आवास पर करेंगे।

सांसद अगले दिन 29 जुलाई 2018 को प्रातः 9 बजे से अपने आवास पर आम जनता व सपा कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे, इसके बाद अपरान्ह 12 बजे समाजवादी पार्टी के प्रांतीय आह्वान पर किसानों के गन्ना मूल्य के भुगतान के लिए दि किसान सहकारी चीनी मिल- शेखूपुर पर आयोजित होने वाले धरने में सम्मिलित होगें।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply