पीड़ितों से मिलने को रात में ही दौड़ पड़े धर्मेन्द्र यादव, सांत्वना दी

पीड़ितों से मिलने को रात में ही दौड़ पड़े धर्मेन्द्र यादव, सांत्वना दी

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव के संज्ञान में किसी का दुःख और पीड़ा आ जाये तो, उनके लिए रात-दिन के मायने समाप्त हो जाते हैं। कोई किसी का दुःख-दर्द ले तो नहीं सकता लेकिन, दुःख-दर्द में किसी का साथ होना बड़ा आत्मबल प्रदान करता है। सांसद देर रात पीड़ितों से मिलने पहुंच गये और हर संभव मदद करने का उन्हें आश्वासन भी दिया।

गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र के गांव चाऊपुर की मड़ैया में कई परिवार आग से तबाह हो गये। सांसद देर रात गाँव पहुंचे और पीड़ित परिवारों का उन्होंने हाल जाना। उन्होंने आग से झुलसे मवेशियों को भी देखा। घर-घर जाकर एक-एक परिवार से मिले और सभी को सांत्वना दी। सांसद ने कहा कि आपकी हर सम्भव मदद की जाएगी, वहीं ग्रामीणों नें शासन की ओर से मिली सहायता को औपचारिकता बताते हुए कहा कि ढाई-तीन हजार के चेक मिले हैं, उनसे क्या होगा। सांसद ने कहा वह सबकी परेशानी समझ रहे हैं, उनके स्तर से हर संभव मदद की जाएगी।

पिछले दिनों पूर्व एमएलसी ऋषिपाल सिंघन यादव “दद्दा” का निधन हो गया था। सांसद दिवंगत “दद्दा” के परिजनों से भी मिले। उन्होंने मुकेश यादव के साथ पूरे परिवार को सांत्वना दी एवं दिवंगत की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की, इस मौके पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री प्रदीप यादव, पूर्व विधायक रामखिलाड़ी सिंह, सतीश प्रेमी, रामू यादव, अमित यादव, गुल्लू यादव, बबलू यादव, ज्ञानेंद्र यादव, सोनू, बिजेंद्र और उदयवीर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply