गुन्नौर क्षेत्र में अपार स्नेह पाकर अभिभूत हो गईं प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य

गुन्नौर क्षेत्र में अपार स्नेह पाकर अभिभूत हो गईं प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ. संघमित्रा मौर्य ने पिता कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र में धूम मचा दी। संघमित्रा ने कई स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया एवं गर्मी की परवाह किये बिना पैदल घूम कर लोगों का दिल जीत लिया।

डॉ. संघमित्रा मौर्य सबसे पहले गांव दबथरा पहुंचीं, यहाँ वरिष्ठ भाजपा नेता व पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य गुलफाम सिंह यादव के आवास पर जोरदार स्वागत किया गया, इसके बाद गुन्नौर में कुमद वार्ष्णेय के आवास पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। बबराला में विधायक अजीत कुमार यादव “राजू” के आवास पर जोरदार स्वागत हुआ, इसके बाद वह बबराला में ही ज्ञान धर्मशाला में पहुँचीं। रजपुरा के रामलीला मैदान के हॉल में कार्यक्रम को संबोधित किया, जिसके बाद गवां में चेयरमैन अखिलेश अग्रवाल के भव्य स्वागत हुआ। 30 मार्च 2019 को रामलीला मैदान रजपुरा में किसान सम्मेलन आयोजित होना है, जिसके लिए विस्तार पूर्वक चर्चा भी की।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता था और आज यहां के कार्यकर्ताओं का उत्साह और मनोबल देखकर लग रहा है कि सभी ने यहां से समाजवादी का गढ़ कहे जाने वाला कलंक उतारने का संकल्प ले लिया है, ऐसा आज यहां प्रतीत हो रहा है।

भाजपा प्रत्याशी डॉ. संघमित्रा मौर्य ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं ने इतना जोरदार स्वागत किया है, जिसकी मुझे कल्पना नहीं थी। मुझे आशा और विश्वास है कि आप सभी लोग यहां से भाजपा का सांसद बनाकर “सपा मुक्त गुन्नौर” बनाकर पुनः मोदी जी की सरकार बनाएंगे, इस अवसर पर अशोक भारती, सुधीर मल्होत्रा और महेंद्र सिंह यादव सहित अन्य तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply