सांसद ने आम जनता को वैक्सीन लगवाई, निःशुल्क राशन वितरण कर जीत लिया दिल

सांसद ने आम जनता को वैक्सीन लगवाई, निःशुल्क राशन वितरण कर जीत लिया दिल

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र में प्रवास कर रही हैं और गाँव-गाँव जाकर जनसमस्यायें सुन रही हैं। कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर भाजपा सरकार की नीतियों और योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रही हैं।

सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जुनावई, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुन्नौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रजपुरा पर जाकर निरीक्षण किया एवं कोरोना वैक्सीन कार्यक्रम में शामिल होकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर दुनिया का सबसे बड़ा निःशुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम जुनावई, जगन्नाथपुर और सेमरी में आयोजित किये गये, यहाँ लाभार्थियों को निःशुल्क राशन वितरित करते हुए उन्होंने क्षेत्र की जनता से कोरोना की वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारा देश भी कभी विश्व गुरु था, जिसे दोबारा विश्व गुरु बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अथक प्रयास कर रहे हैं और जनकल्याण की योजनायें शुरू कर जन-जन तक लाभ पहुंचा रहे हैं।

सांसद ने ने कहा कि आज इस संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री द्वारा जन-जन को निःशुल्क कोरोना वैक्सीन लगवाई जा रही हैं, ताकि देश का हर एक नागरिक सुरक्षित रहे। देश का कोई गरीब व्यक्ति भूखा ना सोए, इसलिए गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत निःशुल्क राशन वितरण कराया जा रहा है। देश के हर एक व्यक्ति की चिंता करने वाले हमारे प्रधानमंत्री को मैं धन्यवाद व्यक्त करती हूँ, हम सभी को अपने देश के प्रधानमंत्री पर गर्व है।

इस मौके पर गुन्नौर क्षेत्र के भाजपा विधायक अजीत कुमार सिंह यादव “राजू भैया”, भाजपा जिला महामंत्री पंडित शारदाकांत सीकू भैया, सांसद प्रतिनिधि सुधीर मल्होत्रा, गवां के चेयरमैन अखिलेश अग्रवाल, दानवीर कुशवाहा, शिशुपाल शाक्य, सांसद मीडिया प्रभारी निष्कर्ष प्रताप सिंह, शिखर गोयल, हनी यादव, संजय, गोविंद यादव, पारस, गौरव यादव, प्रवीण यादव, मनोज और रजनेश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply