जानें, किस क्षेत्र में पड़े कितने वोट, कुल योग के बाद घट गया मतदान प्रतिशत

जानें, किस क्षेत्र में पड़े कितने वोट, कुल योग के बाद घट गया मतदान प्रतिशत

बदायूं लोकसभा क्षेत्र में हुए मतदान का प्रतिशत मंगलवार को ही सार्वजनिक कर दिया गया था पर, मतदान प्रतिशत से आम आदमी आंकड़े नहीं लगा पा रहा था। अब विधान सभा क्षेत्रों में हुए मतदान की कुल संख्या भी सामने आ गई है, जिससे लोग प्रत्याशियों को वोट बाँट कर आसानी से हार-जीत के आंकड़े का भी अनुमान लगा सकते हैं।

पढ़ें: सबसे आगे रहे बिसौली वाले, सहसवान वाले पिछड़े, युवा की मौत पर शोक

बदायूं विधान सभा क्षेत्र में 363823 मतदाता हैं, जिनमें से 206746 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। बिल्सी विधान सभा क्षेत्र 339928 मतदाता हैं, जिनमें से 188248 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सहसवान विधान सभा क्षेत्र में 407727 मतदाता हैं, जिनमें से 231691 मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बिसौली विधान सभा क्षेत्र में 390980 मतदाता हैं, जिनमें से 229830 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र में 387671 मतदाता हैं, जिनमें से 215229 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

जनपद में दो और विधान सभा क्षेत्र हैं, जो आंवला लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा हैं। दातागंज विधान सभा क्षेत्र में 398185 मतदाता हैं, जिनमें से 220516 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। शेखूपुर विधान सभा क्षेत्र में 389555 मतदाता हैं, जिनमें से 219079 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply