मैंने टाटा फर्टिलाइजर्स की स्थापना कराई, बड़ी रेल लाइन डलवाई: शेरवानी

मैंने टाटा फर्टिलाइजर्स की स्थापना कराई, बड़ी रेल लाइन डलवाई: शेरवानी

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री सलीम इकबाल शेरवानी ने शुक्रवार को नामांकन पत्र जमा कर दिया। सांसद रहते हुए कराये गये विकास कार्यों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी या, कांग्रेस की, इसलिए चुनाव में उनकी लड़ाई भाजपा से ही है।

नामांकन पत्र जमा करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए सलीम इकबाल शेरवानी ने कहा कि उन्होंने सांसद रहते हुए बबराला में टाटा फर्टिलाइजर्स की स्थापना कराई, छोटी रेल लाइन को बड़ी रेलवे लाइन में परिवर्तित कराया, साथ ही बड़े स्तर पर नलकूप लगवाये। उन्होंने कहा कि विकास खूब कराया पर, दलाल नहीं बनाये और दलाली नहीं की।

राहुल गाँधी की न्याय योजना को उन्होंने सही बताते हुए रघुराम राजन के समर्थन का उल्लेख किया, इस पर सवाल हुआ कि रघुराम राजन नरेंद्र मोदी से रंजिश मानते हैं, वे झूठा समर्थन भी तो कर सकते हैं, इस पर उन्होंने कहा कि रघुराम राजन विश्व स्तरीय व्यक्ति हैं, वे झूठ नहीं बोल सकते, झूठ तो नरेंद्र मोदी ही बोलते हैं।

उन्होंने यह भी बताया प्रचार अभियान के दौरान राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आयेंगे, इनमें कुछ नेताओं के आने की तिथि तय हो गई है और कुछ नेताओं के आने की पुष्टि होने वाली है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply