गैर भाजपाई को शक्ति देने से पहले पीड़ित गन्ना किसानों की चीखें सुन लीजिये

गैर भाजपाई को शक्ति देने से पहले पीड़ित गन्ना किसानों की चीखें सुन लीजिये

बदायूं जिले का गन्ना किसान यदु सुगर मिल और माफियाओं की मनमानी से त्रस्त है। भुगतान न होने से गन्ना किसान चीख रहा है पर, विभागीय और प्रशासनिक अफसर मिलीभगत के चलते मूक दर्शक बने हुए हैं। सवाल यह है कि पीड़ित गन्ना किसानों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सांसद संघमित्रा मौर्य क्यों मौन हैं?, वे वास्तविक समस्याओं में भले ही रूचि नहीं ले रही हैं पर, गैर भाजपाई को राजनैतिक शक्ति देने में पूरे मनोयोग से जुटी नजर आ रही हैं।

बदायूं जिले के कस्बा बिसौली के निकट यदु सुगर मिल है, जो किसानों का शोषण करने के लिए कुख्यात हो चुकी है। गत वर्षों का भुगतान नहीं दे रही है, वहीं चालू सत्र में किसानों का गन्ना खरीदने की जगह 250 रूपये प्रति कुंतल की दर से नकद गन्ना खरीदने को वरीयता दे रही है, क्योंकि नकद गन्ना खरीदने में मिल को 75 रूपये प्रति कुंतल का त्वरित लाभ हो रहा है। बताते हैं कि प्रति दिन सैकड़ों कुंतल गन्ना गैर जनपदों से अवैध तरीके से आ रहा है लेकिन, स्थानीय प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है।

प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों के हितों को वरीयता देते हुए दागी मिलों पर शिकंजा कसने का आदेश दिया तो, स्थानीय प्रशासन ने कागजी औपचारिकताओं की पूर्ति करने भर के लिए कार्रवाई की। एफआईआर तक कराई गई लेकिन, मिल प्रबंधन पर कोई असर नहीं है, जबकि गन्ना किसान लगातार चीख रहे हैं।

जिला गन्ना कार्यालय यदु सुगर मिल प्रबंधन के दबाव में रहता है। वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों के भी अपने हित व अहित हैं, जिससे वे भी मूक दर्शक बने हुए हैं। पीड़ित गन्ना किसानों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की सांसद संघमित्रा मौर्य मौन क्यों हैं?, उनका मौन पीड़ित किसानों को अखर रहा है।

पीड़ित गन्ना किसानों की आह न सुन पाने वाली सांसद को एक गैर भाजपाई ने झांसे में ले लिया है, जो उनके सहारे अपने राजनैतिक हित साधने में जुटा है। इस्लामनगर क्षेत्र का एक बदनाम छुटभैया ब्लॉक प्रमुख के विरुद्ध सत्ता की मदद से अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारियां कर रहा है। सवाल यह है कि जब स्थानीय भाजपा नेता छुटभैया को भाव नहीं देते तो, सांसद गैर भाजपाई को राजनैतिक शक्ति प्रदान क्यों कर रही हैं। खैर, यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है और इस पर कोई सवाल भी नहीं उठा सकता, वे जिसे चाहें राजनैतिक शक्ति दे सकती हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply