भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी ने कार्यक्रमों में जाकर धूम मचा दी

भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी ने कार्यक्रमों में जाकर धूम मचा दी

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी डॉ. संघमित्रा मौर्य ने रविवार को सबसे पहले रामनवमी के अवसर पर नगला मंदिर पहुंच कर दर्शन किये और भक्तों को प्रसाद बाँटा। वैशाखी पर्व के चलते वे उझानी के पंजाबी कॉलोनी में स्थित गुरुद्वारा पहुँच आशीर्वाद लिया। डॉ. भीमराव अंबेडकर जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकर पार्क पहुँच कर बाबा साहब की प्रतिमा पर संघमित्रा मौर्य ने माल्यार्पण किया। अम्बेडकर पार्क में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, दर्जा राज्यमंत्री वीएल वर्मा, जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, डीपी भारती, दयाराम व्यास, सुधीर श्रीवास्तव और आशीष शाक्य भी उपस्थित रहे।

मथुरिया चौक पर मुस्लिम समाज द्वारा संघमित्रा मौर्य के समर्थन में एक सभा आयोजित की गई, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मोहसिन रजा मुख्यमंत्री के रूप में उपस्थित रहे। मुस्लिम समाज के सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री मोहिसन रजा ने कहा कि मुस्लिम समाज का मान-सम्मान और स्वाभिमान केवल भारतीय जनता पार्टी में ही संभव और सुरक्षित है। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास के आधार पर काम करती है, इसलिए हम सभी लोगों का यह कर्तव्य बनता है कि प्रत्याशी डॉ. संघमित्रा मौर्य को बदायूं से सांसद बनाकर दिल्ली भेजें।

डॉ. संघमित्रा मौर्य ने कहा कि मुस्लिम समाज ने यह कार्यक्रम आयोजित कर और हजारों की संख्या में उपस्थित होकर अपना समर्थन भारतीय जनता पार्टी को दिया है, इसके मैं भारतीय जनता पार्टी की ओर से आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ, आपसे वादा करती हूँ कि आपके मान-सम्मान स्वाभिमान मैं कोई कमी नहीं आने दूंगी। केंद्र में पांच साल और प्रदेश में दो साल भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हो गये हैं, प्रदेश मे एक भी दंगा नहीं हुआ है और प्रधानमंत्री मोदी जी ने अल्पसंख्यक समुदाय को समाज की मुख्यधारा में लाने का काम किया है, सबसे अधिक सम्मान मुसलमानों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ही दिया है।

नगर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि मेरे विधान सभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्घाटन मुसलमान भाईयों के घर से किया गया, क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी सबका साथ, सबका विकास के आधार पर कार्य करते हैं, मेरे द्वार सभी धर्म और समुदाय के लिए खुले हुए हैं। अब दूरियां खत्म करने का समय आ गया है। जनसभा में विधायक महेश चंद्र गुप्ता और पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जेके सक्सेना के आह्वान पर मुस्लिम समाज के तमाम लोग भाजपा में भी शामिल हुए। अंत में कार्यक्रम के संयोजक अरशद अल्वी ने सभी का आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जेके सक्सेना, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मनोज मसीह, अशोक भारती नदीम खान, सलमान हैदर नकवी, मोहम्मद शीराज अल्वी, वाहिद अल्वी, एके कुरैशी और अशरफ नूरी सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply