सपा नेता को लेकर जीत सुनिश्चित करना चाहते हैं भाजपा के चाणक्य

बदायूं लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य की जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चाणक्य ऐसी ब्यूह रचना करना चाहते हैं, जिससे विरोधियों की शनिवार को ही रीढ़ की हड्डी टूट जाए। भाजपा की ओर से समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका देने के प्रयास किये जा रहे हैं।

उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, दर्जा राज्यमंत्री व प्रांतीय उपाध्यक्ष वीएल वर्मा, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता और जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ऐसी योजना पर कार्य कर रहे हैं कि शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जनसभा से भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य की जीत सुनिश्चित हो जाये।

सूत्रों का कहना है कि भाजपा के चाणक्य समाजवादी पार्टी के ऐसे नेता को भाजपा से जोड़ने के प्रयास कर रहे हैं, जिसकी भरपाई समाजवादी पार्टी अंत तक नहीं कर पाये। पिछले दिनों हुए झगड़े के कारण भाजपा का भी एक नेता विभीषण की भूमिका में आ गया है, जिसकी भनक हाईकमान को लग गई है, जिससे उससे विरोधी को भाजपा में लेकर विभीषण और समाजवादी पार्टी की रीढ़ की हड्डी तोड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं।

सूत्रों का कहना है कि अभी तक एक बड़े नेता का भाजपा में आना तय है। शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मंच से भाजपा में शामिल होने की घोषणा की जायेगी, यह सब उच्च स्तरीय टीम द्वारा किया जा रहा है, इसीलिए स्थानीय स्तर पर लोगों को अभी तक इस सबकी भनक तक नहीं लगी है, जिससे शनिवार को अधिकांश लोगों के लिए चौंकाने वाली घटना हो सकती है।

उधर शनिवार को ही अखिलेश यादव, मायावती और अजीत सिंह भी आ रहे हैं, जो जनसभा को संबोधित करेंगे। समाजवादी पार्टी के नेता अपने नेता को रोकने में सफल हो गये तो, जनसभा का लाभ हो सकेगा वरना, उनके नेता के भाजपा में जाने से इतना बड़ा नुकसान होगा, जिसकी भरपाई कर पाना आसान नहीं होगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply