सवाल: समाजवादी पार्टी में शामिल क्यों हो रहे हैं योगेन्द्र सागर के चहेते?

सवाल: समाजवादी पार्टी में शामिल क्यों हो रहे हैं योगेन्द्र सागर के चहेते?

बदायूं लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार तेजी पकड़ गया है। एक-दूसरे के समर्थकों को तोड़ने का क्रम जोर-शोर से चल रहा है। भाजपा के पूर्व विधायक के दाहिना हाथ कहे जाने वाले लोग समाजवादी पार्टी में लगातार शामिल हो गये हैं, जिसकी जिले भर में व्यापक स्तर पर चर्चा की जा रही है।

मत देने का प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है, व्यक्ति अपने अधिकार का सदुपयोग करने के लिए स्वतंत्र भी है, कोई भी किसी भी दल और किसी भी प्रत्याशी से जुड़ने को पूरी तरह स्वतंत्र है, इस पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए, फिर भी एक सवाल जिले भर में गूँज रहा है कि भाजपा के पूर्व विधायक योगेन्द्र सागर का दाहिना हाथ कहे जाने वाले लोग एक-एक कर समाजवादी पार्टी में शामिल क्यों हो रहे हैं?

पूर्व विधायक योगेन्द्र सागर के पुत्र कुशाग्र सागर बिसौली विधान सभा क्षेत्र से विधायक हैं। योगेन्द्र सागर प्रभावशाली नेता माने जाते हैं, उनके अपने निजी समर्थकों की संख्या भी काफी है, उनके तमाम ऐसे समर्थक हैं, जो उनके साथ दल बदल देते हैं, ऐसे ही कई समर्थक समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं।

प्रधान, चेयरमैन, राशन डीलर और ठेकेदार सत्ता के साथ रहना पसंद करते हैं पर, योगेन्द्र सागर के ऐसे समर्थक समाजवादी पार्टी में जा रहे हैं, इसीलिए सवाल उठ रहा है। इकबाल नासिर योगेन्द्र सागर के चहेते माने जाते हैं, इसलिए सवाल उठाने वालों की संख्या बढ़ गई है। हालाँकि इकबाल सपा में शामिल होने की बात नकार रहे हैं, उनका कहना है कि धर्मेन्द्र यादव घर आना चाहते हैं, सो घर न बुला कर उनसे मिलने चला गया था, वे सपा में शामिल नहीं हुए हैं।

योगेन्द्र सागर एक मुकदमे में जमानत निरस्त होने के कारण भूमिगत चल रहे हैं, वे व्यक्तिगत रूप से कानूनी शिकंजे में जकड़े हुए हैं, इसलिए भाजपा नेता भी उन्हें चुनाव प्रचार से दूर रखे हुए हैं लेकिन, उनके समर्थक सपा में क्यों जा रहे हैं?, इसका जवाब उनके सामने आने पर ही मिल सकेगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply