धर्मेन्द्र यादव के सवालों पर संघमित्रा मौर्य ने कहा कि जनता जवाब देगी

धर्मेन्द्र यादव के सवालों पर संघमित्रा मौर्य ने कहा कि जनता जवाब देगी

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य अन्य जिलों में कई चुनाव लड़ चुकी हैं, इसके बावजूद उनके जवाब अपरिपक्व होने की अनुभूति कराते हैं, वे सवालों के तर्क पूर्ण जवाब नहीं दे पातीं। युवा और शिक्षित संघमित्रा मौर्य के पास अपना कोई विजन भी नहीं है, वे नरेंद्र मोदी के सहारे ही चुनावी वैतरणी पार करना चाहती हैं।

भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य ने सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य और पूर्व विधायक दयासिन्धु शंखधार के साथ जाकर मंगलवार को नामांकन पत्र जमा कर दिया, इसके बाद उन्होने पत्रकारों से वार्ता की पर, वे सवालों के तर्क पूर्ण जवाब नहीं दे पाईं।

सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव प्रत्याशियों को एक मंच पर आने की चुनौती दे रहे हैं, साथ ही उन्होंने सवाल किया है कि उनके पिता जिले के प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने जिले में कौन से विकास कार्य कराये हैं?, इसका संघमित्रा मौर्य सटीक जवाब नहीं दे पाईं। उन्होंने कहा कि जवाब जनता देगी 23 अप्रैल को, हम प्रत्याशी मंच पर आपस में बात करें, नोंक-झोंक करें, उसका कोई फायदा नहीं है, जवाब जनता देगी। पिता की उपलब्धियाँ गिनाने पर वे नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने लगीं।

सांसद बनने पर आपकी क्या योजना रहेगी, इस पर उनका जवाब था कि वे बोलने में नहीं, काम करने में विश्वास रखती हैं। उन्होंने कहा कि गुन्नौर में वे गईं थीं, जिसे देख कर लगता है कि जैसे यह आदिवासी इलाका है। उन्होंने कहा कि लोग मोदी जी को पसंद कर रहे हैं, इसलिए जनता मोदी जी को वोट करने जा रही है। खुद को गुंडों से बड़ी गुंडी बताने वाले विवादित बयान पर वे आज भी कायम हैं, उन्होंने कहा कि उसका मतलब था कि ईंट का जवाब पत्थर से देंगे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply