गुंडों को खदेड़ कर अंडर ग्राउंड केबिल के दोषी भेजे जायेंगे जेल: मौर्य

गुंडों को खदेड़ कर अंडर ग्राउंड केबिल के दोषी भेजे जायेंगे जेल: मौर्य

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से अहंकार, दबंगई और भ्रष्टाचार के राज का पूरी तरह खात्मा करने आये हैं। दबंगों और गुंडों के सरगना को जनता के साथ मिल कर खदेड़ दिया जायेगा और आम जनता को भयमुक्त वातावरण दिया जायेगा। हालाँकि दबंगों और गुंडों में खलबली मची हुई है।

उक्त विचार भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य के भाई उत्कृष्ट मौर्य “अशोक” ने व्यक्त किये। भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर उन्होंने कहा कि बदायूं आने के बाद ज्ञात हुआ कि यहाँ की जनता अहंकारी नेता से त्रस्त है, दबंग और गुंडों की दहशत में है। उन्हें बताया गया कि पिछली सरकार में शक्तिशाली अहंकारी नेता ने क्षेत्र में जगह-जगह अपने गुंडे तैनात कर रखे थे, जो खुलेआम आम जनता का शोषण करते थे।

उन्होंने कहा कि शहर की जनता बिजली की भूमिगत लाइन से त्रस्त है। उन्होंने दावा किया कि चुनाव होते ही भूमिगत लाइन की जाँच कराई जायेगी और मुकदमा दर्ज करा कर दोषियों को जेल भिजवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि बिल्सी और आसफपुर क्षेत्र की जनता गुंडों से परेशान थी, वे गुंडे भाजपा सरकार आने के बाद भूमिगत हो गये हैं लेकिन, उन पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। आम जनता की शिकायतों के आधार पर गुंडों पर शिंकजा कसा जायेगा।

इस दौरान जिला मंत्री अंकित मौर्य ने दावा किया कि हार का अहसास होने से समाजवादी पार्टी के लोग बौखला गये हैं, जिससे उल्टी-सीधी हरकतें कर रहे हैं और निरर्थक अफवाहें फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों को जिले से बाहर करने का आम जनता मन बना चुकी है, इस दौरान नीरज तिवारी और कार्यालय प्रभारी आशीष शाक्य भी मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply