सवाल: 48 हजार वाले किसान का ऋण माफ क्यों नहीं हुआ?

सवाल: 48 हजार वाले किसान का ऋण माफ क्यों नहीं हुआ?

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय सांसद धर्मेन्द्र यादव ने दौरे के तीसरे दिन बिसौली में सुबह उठते ही आम जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुनने के बाद अफसरों को निराकरण करने के निर्देश दिए। सैकड़ों लोगों से मिलने के बाद सांसद बदायूं विधान सभा क्षेत्र में लौट आये और फिर सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा के साथ ग्रामीण क्षेत्र में आम जनता से मिलने निकल गये।

सांसद धर्मेन्द्र यादव अपने काफिले के साथ गाँव अर्सिस बर्सिन पहुंचे, जहां वे मृतक नत्थू लाल के आश्रितों से मिले। सांसद ने दुःख प्रकट करते हुए मृतक की पत्नी ओमवती और छोटे-छोटे बच्चों को सांत्वना दी, साथ ही पार्टी की ओर से विधवा को एक लाख रूपये दिए। सांसद ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि वे भविष्य में भी उनकी सहायता करने को तत्पर रहेंगे, समस्या होने पर उन्हें अवगत करा दिया जाये।

बता दें कि बैंक के ऋण से परेशान होकर नत्थू लाल ने पिछले दिनों आत्म हत्या कर ली थी, इस पर सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों का एक लाख तक का ऋण माफ करने का दावा कर रही है। सरकार बताये कि मृतक नत्थू लाल का 48 हजार ऋण माफ क्यों नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का हर दावा झूठा साबित हो रहा है, जिससे आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, इसके अलावा नोटबंदी और जीएसटी से देश दशकों पीछे चला गया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply