वसीम-दाउद धमकी प्रकरण: चींटी को तोप से नहीं मारा जाता: आबिद

वसीम-दाउद धमकी प्रकरण: चींटी को तोप से नहीं मारा जाता: आबिद

बदायूं में अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी को दाउद के गुर्गे के नाम से दी गई धमकी पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा ने कहा कि चीटीं को तोप से मारने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि वसीम रिजवी सुरक्षा पाने, मुकदमों से बचने और पब्लिसिटी के द्वारा बड़ा नेता बनने को नाटक कर रहे हैं।

पूर्व मंत्री आबिद रजा ने कहा कि चींटी को तोप से नहीं मारा जाता। उन्हें पूरी उम्मीद है कि धमकी वाला फोन उन्होंने खुद कराया है। बोले- मुझे लगता है कि अगला फोन वे दुबई से करायेंगे और सिक्योरिटी नहीं मिली, तो वे ओसामा बिन लादेन के लोगों से भी फोन करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वसीम रिजवी ने मदरसों के संबंध में बयान दिया था, जिसका खंडन स्वयं मुख़्तार अब्बास नकवी कर चुके हैं, लेकिन उनकी खातिरदारी करने को मदरसों में पढ़े लड़के तैयार हैं, इसलिए वे सिक्योरिटी चाहते हैं और उसी के लिए यह सब कर रहे हैं।

आबिद रजा ने फिर दोहराया कि वसीम रिजवी आज के युग के यजीद हैं, उनके बयान घटिया पब्लिसिटी का एक तरीका था। बोले- दाउद की धमकी वाला फोन वसीम रिजवी ने खुद मैनेज किया होगा, क्योंकि मदरसों के विरूद्ध बोलकर उन्हें लगा कि भाजपा सरकार उन्हें सिक्योरिटी दे देगी। बोले- बेचारे वसीम रिजवी पर हमको तरस आता है ’’न खुदा ही मिल रहा है, न विसाले सनम।”

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: नेपाल से दी गई थी वसीम रिजवी को परिवार सहित उड़ाने की धमकी

Leave a Reply