नेपाल से दी गई थी वसीम रिजवी को परिवार सहित उड़ाने की धमकी

नेपाल से दी गई थी वसीम रिजवी को परिवार सहित उड़ाने की धमकी

उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद वसीम रिजवी कट्टरपंथियों की आंख में खटकने लगे हैं। दाउद के गुर्गे ने वसीम रिजवी को परिवार सहित उड़ा देने की धमकी दी है। वसीम रिजवी द्वारा मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

वसीम रिजवी मदरसों में आतंकवादी गतिविधियों से संबंधित बयान दे चुके हैं, जो तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार रात उन्हें परिवार सहित बम से उड़ा देने की धमकी दी गई थी। उन्होंने कहा कि कुछ कट्टरपंथियों के इशारे पर धमकी दी गई है, कुछ मदरसों के मुल्लाओं के तार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुडे़ हैं, वह आर्थिक मदद करता है, जिसकी कड़ाई से जांच होनी चाहिए।

बता दें कि वसीम रिजवी राम मंदिर, तीन तलाक और मदरसों को लेकर भाजपा के समान ही राय रखते हैं, जिससे वे कट्टरपंथियों को खटकने लगे हैं, उनकी कट्टरपंथी जोरदार निंदा और आलोचना कर रहे हैं, इसी क्रम में उन्हें फोन कॉल द्वारा धमकाया गया है। पुलिस की अब तक जाँच में यह साफ हो गया है कि फोन कॉल नेपाल से की गई थी, जिससे प्रकरण और धमकी को पुलिस अब गंभीरता से ले रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply