राम बाला सिंह के तेरहवीं संस्कार में सम्मलित हुए हजारों लोग

राम बाला सिंह के तेरहवीं संस्कार में सम्मलित हुए हजारों लोग

बदायूं जिले के थाना इस्लामनगर क्षेत्र में स्थित गाँव नूरपुर पिनौनी की पूर्व प्रधान रामबाला सिंह का 29 मई को निधन हो गया था, उनके निधन की सूचना फैलते ही हजारों लोग शोक में डूब गए थे। शनिवार को तेरहवीं संस्कार हुआ, जिसमें सम्मलित होकर हजारों लोगों ने राम बाला सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की।

दिवंगत राम बाला सिंह का शनिवार को तेरहवीं संस्कार हुआ, जिसमें पूर्व दर्जा राजयमंत्री व निवर्तमान सपा विधायक आबिद रज़ा, सदर क्षेत्र से भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य, भाजपा महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित मौर्य, भाजपा महामंत्री शारदेंदु पाठक, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री योगेंद्र सागर के प्रतिनिधि ओमकृष्ण, सांसद धर्मेंद्र यादव के निजी सचिव डीके यादव, सपा नेता हितेंद्र शंखधार, सपा नेता अमित यादव, रुदायन के चेयरमैन अरविन्द शर्मा, बिसौली के चेयरमैन अबरार अहमद, वजीरगंज के चेयरमैन उमर कुरैशी सहित तमाम प्रमुख नेता, पत्रकार और अफ़सरों के साथ हजारों लोग सम्मलित हुए, सभी ने दिवंगत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की।

यह भी बता दें कि गुरूवार को समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने दिवंगत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत की आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की थी एवं शोक ग्रस्त परिवार को सांत्वना दी थी। पूर्व राज्यमंत्री एवं विधायक ओमकार सिंह यादव, पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य “राजू”, सपा नेता महेंद्र प्रताप सिंह, सपा के लोकप्रिय युवा नेता ब्रजेश यादव, सपा नेता नरोत्तम सिंह यादव, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष यादव, महासचिव सुरेश पाल सिंह चौहान, पूर्व एलएमसी व भाजपा नेता जितेंद्र यादव, भाजपा के युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, पूर्व एमएलसी भारत सिंह यादव, हिंदूवादी नेता कुलदीप वार्ष्णेय, दातागंज के पूर्व चेयरमैन राजीव कुमार गुप्ता, उसहैत के पूर्व चेयरमैन और चेयरमैन पति गौरव कुमार “गोल्डी”, बंटी पाठक के अलावा जिले के तमाम ब्लॉक प्रमुख, प्रधान और अफसरों ने गाँव पहुंच कर दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की थीं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: राम बाला सिंह के निधन पर सांसद धर्मेंद्र यादव ने जताया दुःख

Leave a Reply