राम बाला सिंह के निधन पर सांसद धर्मेंद्र यादव ने जताया दुःख

राम बाला सिंह के निधन पर सांसद धर्मेंद्र यादव ने जताया दुःख

बदायूं जिले के थाना इस्लामनगर क्षेत्र में स्थित गाँव नूरपुर पिनौनी की पूर्व प्रधान रामबाला सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने का क्रम जारी है। समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने गुरूवार को दिवंगत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत की आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की एवं शोक ग्रस्त परिवार को सांत्वना दी। पूर्व राज्यमंत्री एवं विधायक ओमकार सिंह यादव, पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य “राजू” एवं सपा नेता महेंद्र प्रताप सिंह ने भी चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित पर दिवंगत की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।

इससे पहले समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय युवा नेता ब्रजेश यादव और उनकी टीम ने शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष यादव, महासचिव सुरेश पाल सिंह चौहान, पूर्व एलएमसी व भाजपा नेता जितेंद्र यादव, भाजपा के युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित मौर्य, पूर्व एमएलसी भारत सिंह यादव, हिंदूवादी नेता कुलदीप वार्ष्णेय, दातागंज के पूर्व चेयरमैन राजीव कुमार गुप्ता, उसहैत के पूर्व चेयरमैन और चेयरमैन पति गौरव कुमार “गोल्डी”, बंटी पाठक के अलावा जिले के तमाम ब्लॉक प्रमुख, प्रधान और अफसरों ने गाँव पहुंच कर दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।

यह भी बता दें कि गुरूवार को सांसद धर्मेंद्र यादव के संज्ञान में किसानों द्वारा लाया गया कि इस्लामनगर क्षेत्र में अल्लैहपुर फीडर पर अत्यधिक भार होने के कारण दर्जनों गांव बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। क्षेत्र में दो-तीन घन्टे सप्लाई ब-मुश्किल आ रही है, साथ ही लो-वोल्टेज भी बड़ी समस्या है, कई महीने से क्षेत्र के ट्यूबबेल बंद पड़े हैं। डीजल महंगा होने के कारण बड़ी संख्या में किसानों ने ट्यूवबैल लगवाये थे लेकिन, बिजली न मिलने से किसानों पर बिल का अतिरिक्त भार पड़ रहा है।

क्षेत्र के किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सांसद धर्मेंद्र यादव ने बिजली विभाग के शीर्ष अफसरों से बात की और कहा कि अल्लैहपुर फीडर को इस्लामनगर से हटा कर संभल जिले के मझोला से जोड़ दिया जाये। अफसरों ने सांसद को समस्या का समाधान कराने के लिए आश्वस्त किया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply